Spider-Man 4: 'एवेंजर्स डूम्सडे' के बाद होगा 'स्पाइडर-मैन 4' का धमाका, टॉम हॉलैंड की फिल्म इस दिन होगी रिलीज
मार्वल सिनेमाटिक यूनिवर्स (MCU) की फिल्मों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। दुनियाभर में इस अमेरिकन मीडिया फ्रेंचाइजी की फिल्में मशहूर हैं। कैप्टन अमेरिका स्पाइडर मैन फार फ्रॉम होम ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरेवर जैसी धमाकेदार फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वाली मार्वल यूनिवर्स की अगली मूवी स्पाइडर-मैन 4 की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मार्वल स्टूडियोज की पिक्चर्स का दुनियाभर में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। 'ब्लैक पेंथर', 'कैप्टन अमेरिका', 'डॉक्टर स्ट्रेंज' सहित मार्वल मूवीज की कई फिल्में हैं, जिन्होंने फैंस को सिनेमा की काल्पनिक दुनिया का एक अलग ही चित्र दिखाया है। अब थिएटर में मार्वल सिनेमाटिक यूनिवर्स की 'स्पाइडर-मैन 4' कब रिलीज होगी, इसकी डेट सामने आ गई है।
'स्पाइडर-मैन 4' की रिलीज डेट आउट
टॉप हॉलैंड (Tom Holland) पिछले कई दिनों से मार्वल सिनेमाटिक यूनिवर्स में अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं। जब से स्पाइडर मैन मूवी के नेकस्ट इंस्टालमेंट की घोषणा की गई है, तब से फैंस में इसकी रिलीज डेट का इंतजार है, जो कि अब खत्म हो चुका है।
सोनी पिक्चर्स ने स्पाइडर-मैन सीरीज की अगली फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुई 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के आगे की कहानी होगी, जिसमें स्पाइडर-मैन की लाइफ में बढ़ती मुश्किलों को दिखाया जाएगा। 'एवेंजर्स: डूम्सडे और एवेंजर्स: सीक्रेट वार्स' के बाद अब बारी है मार्वल मूवीज की 'स्पाइडर-मैन 4' की, जो कि 2026 में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Hollywood सुपरहीरो की आवाज बन चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे, इस एक्टर का पूरी फिल्म में था सिर्फ एक डायलॉग
फिल्म के टाइटल को लेकर मंथन जारी
'स्पाइडर-मैन 4' फिल्म का ऑफिशियल टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन फिल्म की इस अगली फ्रेंचाइजी से जुड़े कुछ बदलाव दर्शकों को देखने को मिल सकते हैं। एमसीयू ट्रायलॉजी की स्पाइडर-मैन सीरीज की पहली फिल्म डायरेक्ट करने वाले जॉन वॉट्स, चौथे पार्ट के निर्देशक नहीं होंगे। 'स्पाइडर-मैन 4' को डेस्टिन डेनियल क्रेटॉन के डायरेक्शन में तैयार किया जाएगा।
बता दें कि मार्वल सिनेमाटिक यूनिवर्स से क्रेटॉन का नाता पुराना है। वह मार्वल्स की अपकमिंग वंडर मैन सीरीज के को-क्रिएटर हैं। इसके अलावा वह शैंड-चाई के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं।
View this post on Instagram