Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

TIFF Winners List 2023: टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विजेता बनी दो इंडियन फिल्में, यहां देखें लिस्ट

Toronto International Film Festival Winners List लगभग दो हफ्तों तक चलने के बाद अब टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल समाप्त हो गया है। इसके साथ ही इसके विजेताओं की लिस्ट भी सामने आ गई है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समारोह में कई फिल्में विजेता बनीं जिसमें दो इंडियन फिल्मों का नाम भी शामिल है। वहीं पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड अमेरिकन फिक्शन को मिला है।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 17 Sep 2023 10:59 PM (IST)
Hero Image
Toronto International Film Festival Winners List (Photo Credit: Screenshot/Instagram)

नई दिल्ली, जेएनएन। Toronto International Film Festival Winners List: दो सप्ताह तक चलने के बाद टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अब समाप्त हो गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में कई बेस्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई और कुछ को विश्व प्रीमियर के लिए चुना गया। इस 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) के समापन समारोह में कई फिल्में विजेता बनीं, जिसमें दो इंडियन फिल्मों का नाम भी शामिल है।

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की विनर लिस्ट में पहली इंडियन फिल्म तरसेम सिंह की 'डियर जस्सी' है। इस फिल्म को प्लेटफॉर्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 'डियर जस्सी' पंजाब में हुई एक ऑनर किलिंग से प्रेरित सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। भारत में जन्मे फिल्म निर्माता ढंडवार द्वारा निर्देशित, 1990 के दशक की पृष्ठभूमि वाली यह फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर के बेटे और निर्माता संजय ग्रोवर की पहली फिल्म भी है।

यह भी पढ़ें: Hugh Jackman Deborra-Lee Divorce: शादी के 27 साल बाद अलग हुए ह्यू जैकमैन-डेबोरा-ली, पहली नजर में हुआ था प्यार

वहीं इस लिस्ट में दूसरी मराठी फिल्म 'द मैच' है। यह फिल्म जयंत दिगंबर सोमलकर की पहली फीचर फिल्म है। इस फिल्म का हाल ही में प्रतिष्ठित समारोह में विश्व प्रीमियर हुआ है। इस फिल्म ने NETPAC अवॉर्ड जीता है। यह समाज में जागरुकता बढ़ाने वाली फिल्म है, जिसमें कोई फेमस कलाकार नहीं है।

View this post on Instagram

A post shared by Jayant Digambar Somalkar (@jayant.somalkar)

इसके सभी कलाकार वास्तविक जीवन के पात्र हैं, जो अपनी लाइफ में पहली बार कैमरे का सामना कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग निर्देशक ने अपने गांव महाराष्ट्र के डोंगरगांव और पारिवारिक घर में बेहद कम बजट में की है।

बता दें कि टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड में एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' भी नामांकित हुई थी।

यहां देखें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट

पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड: 'अमेरिकन फिक्शन' (निर्देशक कॉर्ड जेफरसन)

पीपुल्स चॉइस डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड: 'मि. ड्रेसअप: द मैजिक ऑफ मेक-बिलीव' (निर्देशक रॉबर्ट मैक्कलम)

पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवॉर्ड: 'डिक्स: द म्यूजिकल' (निर्देशक लैरी चार्ल्स)

बेस्ट कनाडाई फीचर फिल्म: 'सोलो' (निर्देशक सोफी डुपुइस)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म: "इलेक्ट्रा" (निर्देशक डारिया कास्चीवा)

बेस्ट कैनेडियन शॉर्ट फिल्म: 'मदरलैंड' (निर्देशक जैस्मिन मोज़ाफ़री)

ShareHerJourney अवॉर्ड: 'शी' (निर्देशक रेनी जान)

FIPRESCI जूरी अवॉर्ड: 'सीग्रास' (निर्देशक मेरेडिथ हामा-ब्राउन)

सर्वश्रेष्ठ BIPOC कैनेडियन फीचर के लिए एम्प्लीफाई वॉयस अवॉर्ड: "कनावल" (निर्देशक हेनरी पार्डो)

सर्वश्रेष्ठ BIPOC कैनेडियन प्रथम फीचर के लिए एम्प्लिफाई वॉयस अवॉर्ड: "तौटुकटावुक" (निर्देशक कैरोल कुन्नुक और लुसी तुलुगार्जुक)

एम्प्लीफाई वॉयस BIPOC कैनेडियन ट्रेलब्लजर अवॉर्ड: डेमन डी'ओलिवेरा

चेंजमेकर अवॉर्ड: 'वी ग्रोन नाउ' (निदेशक मिन्हाल बेग)

यह भी पढ़ें: Vikas Khanna: शेफ विकास खन्ना को याद आए शाह रुख खान के साथ बिताए 81 मिनट, बोले- 'कभी नहीं भूलूंगा'