Golden Globe Awards 2024: ऑनलाइन कब और कहां देखें इस साल के 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स? पढ़ें हर डिटेल
Golden Globe Awards 2024 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह सात जनवरी को आयोजित किये जाने हैं। इस बार बार्बी और ओपेनहाइमर फिल्मों का दबदबा रहा है जिन्हें सबसे ज्यादा कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। किलियन मर्फी और लियोनार्डो डिकैपरियो बेस्ट एक्टर ड्रामा कैटेगरीज में मुकाबला कर रहे हैं। कुल 27 श्रेणियों में नॉमिनेशनंस किये गये हैं। विजेताओं की घोषणा सात जनवरी को होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Golden Globe Awards 2024: नये साल के साथ ही इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शंस की दस्तक होने लगी है। सबसे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स अमेरिका के कैलिफोर्निया में 7 जनवरी की शाम आयोजित किये जा रहे हैं।
दुनियाभर के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में शामिल इस अवॉर्ड फंक्शन का यह 81वां चैप्टर है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इस बार बार्बी, ओपेनहाइमर, किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून, पास्ट लाइव्स और पुअर थिंग्स को सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस मिले हैं। सवाल यह है कि भारत में पुरस्कार समारोह ऑनलाइन कहां और कैसे देख सकते हैं?
कब और कहां होंगे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स?
पुरस्कार समारोह का आयोजन 7 जनवरी, 2024 को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में आयोजित होगा। 81वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का टेलीकास्ट 1982 के बाद पहली बार अमेरिका में सीबीएस पर लाइव किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Hollywood Films in 2024- सिनेमाघरों में 40 से ज्यादा हॉलीवुड फिल्में होंगी रिलीज, ये बड़े Sequels भी शामिल
भारत में कब और कहां देखें अवॉर्ड्स?
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 8 जनवरी को सुबह 5.30 बजे IST पर भारत में लाइव और लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जाएगा, जो सब्सक्रिप्शन आधारित ओटीटी प्लेटफॉर्म है। गोल्डन ग्लोब्स 2024 की लिस्ट में दो नई कैटेगरी जोड़ी गई हैं। जिसमें पहली 'सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट' शामिल है और दूसरी 'बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी ऑन टेलीविजन' है।
कौन करेगा गोल्डन ग्लोब्स 2024 को होस्ट?
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स को 'जो कोय' होस्ट करेंगे। जोसेफ ग्लेन हर्बर्ट सीनियर को 'जो कोय' के नाम से भी जाना जाता है। 'जो' एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता हैं। बता दें, 'जो' ने नेटफ्लिक्स और कॉमेडी सेंट्रल पर चार कॉमेडी स्पेशल शो जारी किए हैं।उनका स्टैंड-अप कॉमेडी एल्बम लाइव फ्रॉम सिएटल 2019 में चार्ट-टॉपिंग हिट रहा था और वह नियमित रूप से चेल्सी लेटली के शो राउंडटेबल में एक गेस्ट के रूप में भी दिखाई देते हैं। इस बार मार्गो रॉबी की फिल्म बार्बी को सबसे ज्यादा 9 कैटेगरीज में नॉमिनेशंस मिले हैं, जबकि ओपेनहाइमर को 8 और लियोनार्डो डिकैपरियो की फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून को 7 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है। यह भी पढ़ें: Golden Globes 2024 Nominations- 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' की रही धूम, यहां देखें कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिलWe are thrilled to announce the 81st #GoldenGlobes will air on #CBSTV and stream on @lionsgateplayin on January 8, 2024 at 6:30 am IST!#GoldenGlobesonLionsgatePlay #HomeOfGlobalAwards pic.twitter.com/pdiO5bjILR
— Lionsgate Play (@lionsgateplayIN) December 12, 2023