Oscars 2024 Movies: पुअर थिंग्स से लेकर Oppenheimer तक, ओटीटी पर एंजॉय करें ये ऑस्कर विनिंग फिल्में
एकेडमी अवॉर्ड्स विनर्स का एलान भारत में 11 मार्च को हो चुका है। इस बार ऑस्कर में ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स जैसी कई फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इन फिल्मों ने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं इन ऑस्कर विजेता फिल्मों को कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एकेडमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक हैं। सिर्फ हॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और उनके साथ कई लोगों को भी हर साल इस अवॉर्ड शो का बेसब्री से इंतजार रहता है। आज 11 मार्च को भारत में ये अवॉर्ड शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम हुआ।
इस बार ऑस्कर में ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स जैसी कई फिल्मों का जलवा देखने को मिला। किसी फिल्म ने 7 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए, तो किसी को 4 मिले। ऐसे में चलिए जानते हैं इन ऑस्कर विजेता फिल्मों को कौन-कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Oscars 2024 Highlights: रेड कार्पेट पर गिरने से स्टेज पर न्यूड प्रेजेंटर तक, इन्होंने 'ऑस्कर' में खींचा ध्यान
ओपेनहाइमर
इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में ओपेनहाइमर का जलवा देखने को मिला। क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) स्टारर फिल्म को कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इसमें से इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। ओपेनहाइमर को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल, बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग स्कोर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए अवॉर्ड मिला।
इस फिल्म को रिलीज के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रेंट फॉर्मेट में स्ट्रीम किया गया था। अब जल्द ही 21 मार्च को यह मूवी इंग्लिश और हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी आने वाली है।
View this post on Instagram
पुअर थिंग्स
ओपेनहाइमर के बाद सबसे ज्यादा 11 नॉमिनेशन पुअर थिंग्स को मिले। इस फिल्म ने भी 4 ऑस्कर अपने नाम किए। पुअर थिंग्स को बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट हेयर एंड मेकअप के लिए ऑस्कर मिला। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।