Move to Jagran APP

एक बार फिर 'कैप्टन किर्क' बनेंगे William Shatner? कहा- मैं इस रोल को करने के लिए तैयार हूं, लेकिन है ये शर्त

हॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का बोलबाला देखने को मिलता है। एक्टर विलियम शैटनर ने अपने करियर में कई तरह की फिल्में कीं लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी स्टार ट्रैक की फ्रेंचाइजी से बनी हुई है जिसमें उन्होंने कैप्टन किर्क का रोल प्ले किया था। हाल ही में एक्टर ने एक बार फिर इस रोल में लौटने पर बात की। विलियम ने कुछ ऐसा कहा जो फैंस को खुशी दे सकता है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 06 May 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
एक्टर विलियम शैटनर. फोटो क्रेडिट- विलियम शैटनर इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के फेमस एक्टर विलियम शैटनर (William Shatner) ने 'क्रिएटर्स द पास्ट', 'सीनियर मोमेंट' जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग और एक्शन का टैलेंट दिखाया है। उनके कई कैरेक्टर्स में 'स्टार ट्रेक' फिल्म का कैरेक्टर बहुत फेमस हुआ है।

'कैप्टन किर्क' रोल के लिए फेमस हैं विलियम शैटनर

'स्टार ट्रेक' हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइजी है। विलियम शैटनर इस फ्रेंचाइजी में 'कैप्टन किर्क' के आइकॉनिक रोल को प्ले करने के लिए जाने जाते हैं। इस अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म में उनका कैरेक्टर ऐसा फेमस हुआ कि आज तक उनकी इमेज इस कैरेक्टर को लेकर पॉपुलर हुई है। फैंस उन्हें एक बार फिर इस रोल में देखना चाहते हैं और हो सकता है कि उनकी ये विश पूरी भी हो जाए।

अपनी लेटेस्ट डॉक्यूमेंट्री 'यू कैन कॉल मी बिल' के प्रमोशन के दौरान 93 साल के विलियम शैटनर ने इस रोल को फिर से प्ले करने की संभावनाओं पर बात की। लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है।

दोबारा आइकॉनिक रोल में दिखने पर बोले विलियम शार्टनर

1989 में आई स्टार ट्रेक वी: द फाइनल फ्रंटियर और 1994 में रिलीज हुई 'स्टार ट्रेक जेनरेशन्स' में विलियम शार्टनर ने कैप्टन किर्क की भूमिका निभाई थी। इस आइकॉनिक रोल में एक बार फिर लौटने पर उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि अगर कोई ठोस कारण होगा कि फिल्म में इस कैरेक्टर को रखा जाए, तो वे जरूर इसे करना चाहेंगे।  

ये रोल करना पसंद करेंगे विलियम शार्टनर

विलियम ने कहा कि अब सीजीआई तकनीक में बहुत काम हो चुका है। ये टेक्नोलॉजी काफी फेमस भी है। अगर वह कैप्टन किर्क के रोल में फिर से आते हैं, तो वह इस कैरेक्टर का यंगर वर्जन प्ले करना चाहेंगे। इतना ही नहीं, विलियम ने स्टोरीलाइन पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह कैप्टन किर्क का ऐसा रोल करना चाहेंगे, जिसका पुनर्जन्म हुआ हो और जिसका शरीर और दिमाग फ्रीज कर दिया गया हो।

यह भी पढ़ें: Emily Blunt के बच्चों को फूटी आंख नहीं सुहाती उनकी फिल्में, Oppenheimer एक्ट्रेस ने बताई इसकी वजह