Wolfs Trailer Out: 16 साल बाद पर्दे पर साथ लौटे जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट, निभा रहे प्रोफेशनल फिक्सर के किरदार
ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी हॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं जिनकी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। दोनों ही कलाकारों ने कुछ फिल्मों में साथ काम भी किया है। खास बात यह है कि Wolfs में लीड रोल्स निभाने के साथ जॉर्ज और ब्रैड ने फिल्म का सह-निर्माण भी किया है। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी, हॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे। जॉन वाट्स की अपकमिंग फिल्म वुल्फ्स में ब्रैड और जॉर्ज मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। भारत में वुल्फ्स (Wolfs) 27 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
वुल्फ्स एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे पिट और क्लूनी प्रोफेशनल फिक्सर के किरदार में हैं। उन्हें लोन वुल्फ कहा जाता है, क्योंकि दोनों अलग-अलग काम करते हैं। दोनों एक-दूसरे को पसंद भी नहीं करते, मगर एक हाइ प्रोफाइल क्राइम को छिपाने के लिए दोनों को भेजा जाता है।
क्या है ट्रेलर में दिखाई गई कहानी?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक महिला कॉल करके जॉर्ज क्लूनी को बुलाती है। उनसे कहती है कि तुम ही हो, जो इसे फिक्स कर सकते हो। महिला जॉर्ज से कहती है कि मुझे नहीं पता था, तुम्हारे जैसे लोग भी होते हैं। जॉर्ज इस पर कहते हैं कि वो नहीं होते। कुछ देर बाद ब्रैड भी पहुंचते हैं।महिला उनसे पूछती है कि वो कौन हैं? ब्रैड कहते हैं कि वो उनकी समस्या का समाधान करने आये हैं। ऐसा लगता है कि दोनों एक ही इंसान का रोल निभा रहे हैं। इसके बाद जॉर्ज और पिट में बहस शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Friday Releases- 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से 'सावी' तक ये फिल्में शुक्रवार को होंगी रिलीज, 'मंथन' भी देगी दस्तक
फिल्म का लेखन भी जॉन वाट्स ने किया है, जो टॉम हॉलैंड की स्पाइरमैन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट के अलावा एमी रायन, ऑस्टिन अब्राम्स और पूर्णा जगन्नाथन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।यह भी पढ़ें: Chandu Champion Song- कार्तिक का धाकड़ अंदाज देखने के लिए हो जाइये तैयार, इन दिन रिलीज होगा 'तू है चैंपियन' सॉन्ग
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट कम्पनी फिल्म को भारत में रिलीज कर रही है। जॉर्ज और ब्रैड ने फिल्म का सह-निर्माण भी किया है। दोनों कलाकार इससे पहले Ocean's सीरीज की तीनों फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। 2008 की फिल्म बर्न आफ्टर रीडिंग में ब्रैड और जॉर्ज आखिरी बार साथ आये थे। यह ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी।