Faadu: फाड़ू में पावेल गुलाटी का मोनोलॉग करेगा इंप्रेस, बिना रीटेक एक बार में दिया शॉट
Faadu actor Pavail Gulati थप्पड़ फेम अभिनेता पावेल गुलाटी जल्द वेब सीरीज फाड़ू में अभिनय करते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज में उनका एक मोनोलॉग भी है जिसे उन्होंने शूटिंग के वक्त बिना किसी रीटेक के पूरा किया था।
By Jagran NewsEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 06 Dec 2022 10:56 PM (IST)
मुंबई ब्यूरो, जेएनएन। Faadu Actor Pavail Gulati: अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्मों में अपने मोनोलॉग के लिए जाने जाते हैं। वह लंबी-लंबी लाइनों को एक टेक में बोल जाते हैं। गुडबाय और थप्पड़ जैसी क्रिटिक्स से सराहना पाने वाली फिल्मों के अभिनेता पावेल गुलाटी ने भी अब अपनी आगामी वेब सीरीज फाड़ू– ए लव स्टोरी में मोनोलॉग बोले हैं।
पहले ही टेक में पूरा किया मोनोलॉग
दैनिक जागरण से बातचीत में पावेल कहते हैं कि "कलाकार कई बार लंबी-लंबी लाइनों को एक टेक में बोलने से डरते हैं। वह शूटिंग के दौरान नर्वस होते हैं, लेकिन मैं तो इंतजार करता था कि मोनोलॉग करने का दिन कब आएगा। अश्विनी मैम (वेब सीरीज की निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी) चाहती थीं कि दो कैमरे से मोनोलॉग शूट किया जाए। मैंने उनसे कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मोनोलॉग को एक ही टेक में बिना किसी कट के करूं और उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। दरअसल, दो कैमरे से अगर सीन शूट करते तो उसका मजा चला जाता। पहले ही टेक में सभी मोनोलॉग सही से हो गए थे, लेकिन हमने दूसरा टेक भी लिया।"
View this post on Instagram
रंगमंच ने सिखाई ये कला
बात को जारी रखते हुए पावेल ने आगे कहा, "दरअसल, लंबी स्क्रिप्ट को एक साथ बोल जाने की कला मुझमें रंगमंच पर काम करने की वजह से आई है। मोनोलॉग बोलने के लिए कहानी में लिखी लाइनों को अच्छे से लिखा होना आवश्यक है। अगर ढंग से लाइनें न लिखी हों, तो छोटी से छोटी लाइन बोलना भी मुश्किल होगा। अगर उसे अच्छे से लिखा गया है, तो चार बार पढ़ लेने पर वह आसानी से बोल पाएंगे।" पावेल की यह सीरीज नौ दिसंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।टीवी में काम कर चुके हैं पावेल
बता दें कि पावेल गुलाटी थप्पड़ के अलावा तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा और अमिताब बच्चन स्टारर गुड बाय में भी नजर आ चुके हैं। फिल्म और ओटीटी से पहले वह युद्ध और हक से जैसे कुछ टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं।