Maharani Season 2: 'महारानी 2' में अपने किरदार पर बोले सोहम शाह- 'लार्जर दैन लाइफ है भीमा भारती का किरदार'
Maharani Season 2 अभिनेता सोहम शाह ने कहा कि मैं किस्मत में यकीन रखता हूं। तभी शिप आफ थीसिअस और तुंबाड जैसी फिल्में बना पाया। उन्होंने कहा बतौर निर्माता प्रयोग करना है पर जहां तक अभिनय की बात है तो कामेडी रोमांटिक हर तरह की फिल्में करना चाहता हूं।
By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 11:56 PM (IST)
प्रियंका सिंह। Maharani Season 2 तुंबाड फेम अभिनेता सोहम शाह वेब शो के साथ फिल्मों में संतुलन बनाकर चल रहे हैं। सोनी लिव की वेब सीरीज महारानी 2 के बाद वह अब अपनी एक नई फिल्म में व्यस्त हैं, जिसमें सोलो एक्ट करते दिखेंगे। उनसे बातचीत के अंश..
लाइफ कैसी चल रही है?अब कुछ सुकून है। पिछले दिनों मैं अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त था। जिसमें गाड़ी में एक ही किरदार होता है, दूसरा कोई किरदार नहीं है। पूरी फिल्म मेरे कंधों पर है। बतौर कलाकार जब आप एक अलग दुनिया में चले जाते हैं तो खुद में काफी बदल जाते हैं।
क्या पहले से सोच रखा है कि प्रयोग करते रहना है?(जोर से हंसते हुए) मैं तो शाह रुख खान बनने इंडस्ट्री में आया था। यहां आकर पता चला कि शाह रुख खान तो सिर्फ एक ही हो सकता है। मैं लार्जर दैन लाइफ वाली फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। मुझे हालीवुड कलाकारों में अर्नाल्ड श्वार्जनेगर के अलावा किसी का नाम ही नहीं पता था। ऐसा कुछ नहीं था कि आर्ट बनाना है। ना मैंने थिएटर किया है, ना ही कोई फार्मल ट्रेनिंग ली है। फिल्मों का शौक था।
महारानी 2 में आपका किरदार भीमा खुलकर सामने आया है...हां, लार्जर दैन लाइफ किरदार है। सब उसे साहेब कहते हैं। इस बार का जो भीमा है, वह बहुत जटिल है। अभिनय में नौ रस की बात होती है। इस किरदार में छह से सात रस देखने को मिलेंगे।यह शो बिहार की राजनीति पर आधारित है?कहीं न कहीं से प्रेरित होकर ही कहानियां लिखी जाती हैं। बिहार सिर्फ बैकड्राप में है। बाकी शो में मनोरंजन है।
आपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के नीचे लिखा था टेक इट ईजी पालिसी...यही पालिसी काम आती है। भागने-दौड़ने से कुछ नहीं होता है। सबसे पहले इंसान का दिमाग शांत होना चाहिए, तभी वह कुछ कर पाएगा। मैं गंगानगर से आया हूं। हमारे यहां दूर-दूर तक किसी का वास्ता फिल्मों से नहीं रहा है, पर ये मेरा जुनून है। अब फिल्म निर्माण व अभिनय कर रहा हूं। जहां चाह है, वहां राह है।