पिछले 100 सालों की 100 बेस्ट फिल्में, Time Magazine ने जारी की लिस्ट; सिर्फ एक ही भारतीय फिल्म बना पाई जगह
विश्वभर में प्रसिद्ध टाइम्स मैगजीन ने पिछले 100 सालों की सर्वश्रेष्ठ 100 फिल्मों की सूची जारी की है। पत्रिका ने साल 1920 से लेकर 2010 तक विश्व सिनेमा की जो भी बेस्ट फिल्में हैं उनकी लिस्ट जारी की गई है। खास बात है कि इसमें डायरेक्टर सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली ने भी जगह बनाई है। निर्देशक सत्यजीत रे ने फिल्मी दुनिया में इसी पिक्चर के साथ कदम रखा था।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 28 Jul 2023 05:30 AM (IST)
विश्वभर में प्रसिद्ध टाइम मैगजीन ने पिछले 100 सालों की सर्वश्रेष्ठ 100 फिल्मों की सूची जारी की है। पत्रिका ने साल 1920 से लेकर 2010 तक विश्व सिनेमा की जो भी बेस्ट फिल्में हैं, उनकी लिस्ट जारी की गई है। खास बात है कि इसमें डायरेक्टर सत्यजीत रे की पाथेर पांचाली ने भी जगह बनाई है। विचारणीय है कि भारतीय सिनेमा की सिर्फ एक ही मूवी इस लिस्ट में शामिल हो सकी है।
सन् 1955 में आई पाथेर पांचाली विभूतिभूषण बंद्योपाद्याय के प्रसिद्ध बंगाली उपन्यास पर आधारित थी। निर्देशक सत्यजीत रे ने फिल्मी दुनिया में इसी पिक्चर के साथ कदम रखा था।
पाथेर पांचाली पहली ऐसी मूवी थी, जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। पाथेर पांचाली को तीसरे नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। वहीं, इस फिल्म ने कई अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड भी जीते हैं।