Aspirants 2 Review: मन मोह लेती है कलाकारों की सहजता, अपनी सी लगती है अभिलाष और संदीप भैया की कहानी
Aspirants Season 2 Review एस्पिरेंट्स आकांक्षाओं और अपेक्षाओं की कहानी है जिसे चार मुख्य किरदारों के जरिए दिखाया गया है। बीच में दोस्ती का इम्तिहान भी है। एस्पिरेंट्स सीजन 2 का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है जिन्होंने इससे पहले सिर्फ एक बंदा काफी है फिल्म के लिए चर्चा बटोरी।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 25 Oct 2023 08:34 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में इस शुक्रवार ट्वेल्थ फेल (12th Fail) रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी आइपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन से प्रेरित है। जीवन संघर्ष और सिविल सर्विसेज के लिए उनकी तैयारी दिखाने के क्रम में कहानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में पहुंच जाती है।
संयोग है कि 12th फेल से चंद रोज पहले सिविल सर्विसेज की तैयारियों की आपाधापी दिखाती वेब सीरीज एस्पिरेंट्स का दूसरा सीजन (Aspirants Season 2) रिलीज हो गया है, जिसके पहले सीजन का बड़ा हिस्सा दिल्ली के राजेंद्र नगर में गुजरा। दिल्ली के ये दोनों इलाके सिविल सर्विसेज (UPSC) और प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करने वालों का गढ़ माने जाते हैं।
एस्पिरेंट्स 2 सफलता, विफलता, दोस्ती और रिश्तों के बदलने की समीकरण दिखाती है। पहला सीजन जहां कोचिंग, करियर और पढ़ाई की चिंताओं में गुजरा, वहीं दूसरा सीजन जीवन के अगले पड़ाव पर लेकर जाता है, जहां एक-दूसरे से अपेक्षाओं और उम्मीदों के टूटने की भी कहानी है। पहले सीजन के मुकाबले सीजन 2 दुनियादारी को करीब से दिखाता है। एग्जाम पास करके अधिकारी बन जाने से मुश्किलें खत्म नहीं होतीं।
क्या है एस्पिरेंट्स सीजन 2 की कहानी?
दूसरे सीजन की कहानी चारों मुख्य किरदारों अभिलाष शर्मा, गुरप्रीत सिंह गूरी, श्वेतकेतु झा यानी एसके और संदीप सिंह ओहलान यानी संदीप भैया की जिंदगी के अगले पड़ाव हो दिखाती है। अभिलाष की पोस्टिंग रामपुर के डीम पद पर हो चुकी है। गुरप्रीत अपनी आर्थिक समस्याओं से घिरा है।यह भी पढ़ें: OTT Web Series and Movies- कंगना रनोट की 'चंद्रमुखी 2' से 'दुरंगा सीजन 2' तक, इस हफ्ते ओटीटी की पूरी लिस्ट
पत्नी धैर्य के साथ वो सरकार कॉन्ट्रैक्ट लेने की कोशिश कर रहा है। संदीप भैया की पोस्टिंग पीसीएस अफसर के पद पर हो चुकी है। एसके इन सबके बीच पिस रहा है। अभिलाष की सफलता और अपनी विफलता के बीच वो सही तस्वीर देखने की कोशिश कर रहा है।