Big Girls Don't Cry Review: बेतरतीब लेखन को नहीं साध पाया कलाकारों का अभिनय, बिखरी नित्या मेहरा की वेब सीरीज
Big Girls Dont Cry वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज की क्रिएटर नित्या मेहरा हैं। BGDC सीरीज लड़कियों के एक काल्पनिक बोर्डिंग स्कूल में सेट की गई कहानी है। सीरीज की मुख्य स्टार कास्ट में कई नवोदित कलाकार शामिल हैं जिनमें अवंतिका अनीत और दलाई के नाम प्रमुख हैं। पूजा भट्ट राइमा सेन मुकुल चड्ढा ने अहम किरदार निभाये हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कटरीना कैफ को लेकर बार बार देखो फिल्म बनाने वाली नित्या मेहरा (Nitya Mehra) ने लम्बे अर्से तक बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। लक्ष्य और डॉन जैसी फिल्मों में वो फरहान अख्तर की असिस्टेंट रहीं तो ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' में नित्या ने आंग ली और 'द नेमसेक' में मीरा नायर को असिस्ट किया था।
नित्या के लेखन और निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का अनुभव झलकता है, मगर प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सात एपिसोड्स की टीनेज स्कूल ड्रामा सीरीज बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय (Big Girls Don't Cry) के मामले में यह काम नहीं आ सका।उम्दा अभिनय और निर्देशन के बावजूद कमजोर लेखन की वजह से सीरीज असर छोड़ने में विफल रहती है। देसी और विदेशी संवेदनाओं के बीच झूलते लेखन ने बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय को कहीं पहुंचने नहीं दिया।
क्या है बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय की कहानी?
बिग गर्ल्स डोन्ट क्राय एक काल्पनिक बोर्डिंग स्कूल वंदना वैली गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली किशोरवय लड़कियों के एक ग्रुप की कहानी है। इनके जीवन में पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के साथ निजी जीवन की कुछ परेशानियां भी हैं। कहानी मुख्य रूप से लूडो (अवंतिका वंदनापु), रूही (अनीत पद्दा), प्लगी (दलाई), काव्या (विदुषी), जेसी (लाकीला), नूर (आफरा सईद) और दीया (अक्षिता सूद) ड्राइव करती हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Releases: मैं अटल हूं, मर्डर मुबारक... इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं ये 21 फिल्में और सीरीज
रूही, एक डिस्फंक्शल फैमिली का हि्स्सा है। लूडो अपनी लैंगिक पहचान को लेकर कशमकश में हैं, जिसके चलते उसे बास्केट वॉल टीम की कप्तानी तक खोनी पड़ती है। काव्या गरीब फैमिली से है और स्कॉलरशिप पर पढ़ रही है, जो उसके लिए सरवाइवल जैसा है।उसे दोस्तों के साथ मस्ती और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाकर रखना है, ताकि स्कॉलरशिप मिलती रहे। प्लगी को अपना वर्जिन टैग हटाना है। नूर स्कूल की सबसे होनहार छात्राओं में से एक है।
स्कूल को उससे काफी उम्मीदें हैं और ये उम्मीदें कभी-कभी उस पर बोझ बन जाती हैं। सभी लड़कियां किसी ने किसी उलझन में हैं, मगर एक-दूसरे का साथ ही इनकी ताकत है और मुसीबतों से निकलने में एक-दूसरे की मदद करती हैं।