Black Panther 2 Review: कभी दिखी वुमन पावर, कभी हुईं आंखें नम! वकांडा में खली ब्लैक पैंथर की कमी
Black Panther Wakanda Forever Review चैडविक बोसमैन का निधन 2020 में कैंसर से हुआ था। उनके जाने के बाद सीक्वल को लेकर अनिश्चितता हो गयी थी मगर निर्देशक कूग्लर ने किसी और अभिनेता को ब्लैक पैंथर ना बनाने का फैसला किया था।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 05:23 PM (IST)
प्रियंका सिंह, मुंबई। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 30वीं फिल्म ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई ब्लैक पैंथर की सीक्वल है। साल 2020 में मूल फिल्म में सुपरहीरो ब्लैक पैंथर उर्फ सम्राट टीचाला की भूमिका निभा चुके चैडविक बोसमैन की कोलोन कैंसर से मौत हो गई थी। निर्देशक रायन कूग्लर ने सीक्वल में ब्लैक पैंथर के रोल में किसी अभिनेता को नहीं लिया। उन्होंने चैडविक को फिल्म में श्रद्धांजलि दी है।
चैडविक बोसमैन को दी श्रद्धांजलि
जब चैडविक के वीडियोज स्क्रीन पर आए तो सिनेमाघर का पूरा माहौल गमगीन हो गया। रायन ने वीडियो में कोई म्यूजिक नहीं रखा था। कहानी शुरू होती है शुरी (लतिशा राइट) से। वह अपने भाई टीचाला ऊर्फ ब्लैक पैंथर के लिए जड़ी-बूटी से दवाई बनाना चाह रही है। टीचाला एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है। उसकी मौत हो जाती है और वह अपने पुर्वजों के पास चला जाता है।
यह भी पढ़ें: Black Panther 2- क्या 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हॉलीवुड फिल्मों में शामिल होगी वकांडा फॉरएवर?
वकांडा की जिम्मेदारी अब राजमाता रोमांडा (एंजेला बैसेट) पर है। ब्लैक पैंथर के जाते ही कई देश गिद्ध की तरह वकांडा पर नजर टिका देते हैं। दरअसल, वकांडा में बड़ी मात्रा में वाइब्रेनियम उपलब्ध है, जिससे ऐसे हथियार बनाए जा सकते हैं, जो तबाई मचा सकते हैं और उन्हें कोई मेटर डिटेक्टर पकड़ नहीं सकता है। वाइब्रेनियम सिर्फ वकांडा में ही नहीं है, बल्कि वकांडा के पास पानी के नीचे बसी अलग दुनिया तलोकन में भी है। वहां का सम्राट नेमौर (टेनोच ह्यूर्ता) है।
सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) द्वारा वाइब्रेनियम की खोज के लिए समुद्र में एक मशीन उतारी जाती है, जिसे एक विद्यार्थी रिरि विलियम (डॉमिनिक थॉर्न) ने बनाया है। नेमौर उस मशीन को नष्ट कर देता है। अब वह रिरि को मारना चाहता है। वह वकांडा से इसके लिए मदद मांगता है। परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि रोमांडा की मौत हो जाती है। राजकुमारी शुरी पर अब वकांडा को बचाने की जिम्मेदारी है।यह भी पढ़ें: Friday Releases- अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई', सामंथा की 'यशोदा' और 'ब्लैक पैंथर 2' समेत रिलीज हुईं ये 8 फिल्में