Deadpool And Wolverine Review: मकसद पर भारी मजाक! पुराने रंग-ढंग के साथ लौटा डेडपूल बना एमसीयू का नया मसीहा
डेडपूल एंड वुल्वरीन इस साल की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्मों में शामिल है। यह मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स की 34वीं फिल्म है। डेडपूल एंड वुल्वरीन में दिखाया गया है कि रायन दुनिया को बचाने के लिए वुल्वरीन को ढूंढता है। इसके लिए उसे दूसरी टाइमलाइन में जाना पड़ता है क्योंकि उसकी टाइमलाइन का वुल्वरीन मर चुका है। डेडपूल की कोशिश अगला एवेंजर बनने की है।
प्रियंका सिंह, मुंबई। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) बच्चों को ध्यान में रखकर फिल्में बनाता आया है। यह पहली बार होगा, जब डेडपूल एंड वुल्वरीन के जरिए वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जिसे ए सर्टिफिकेट (18 या उससे अधिक उम्र के लिए) के साथ रिलीज किया गया है।
डेडपूल फ्रेंचाइजी की फिल्में ए सर्टिफिकेट के साथ ही रिलीज होती आई हैं। इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का निर्माण कार्य भी 20th सेंचुरी फॉक्स के साथ ही शुरू हुआ था, लेकिन साल 2019 में डिज्नी में इसका विलय हो गया, जिसके बाद फिल्म पर पूरा नियंत्रण मार्वल स्टूडियो का हो गया। नतीजन एमसीयू की यह पहली एडल्ट फिल्म बन गई।
क्या है डेडपूल एंड वुल्वरीन की कहानी?
अपने दोस्तों के साथ डेडपूल उर्फ वेड विल्सन (रयान रेनाल्ड्स) एक कार सेल्समैन बनकर आम जीवन बिता रहा है। गर्लफ्रेंड से उसका ब्रेकआप हो चुका है। उसे एवेंजर (एमसीयू के कई सुपरहीरो, जब एक साथ दुनिया को बचाने आते हैं) बनना है। उसकी जन्मदिन पार्टी पर टाइम वेरिएंस अथौरिटी (ब्रह्मांड की पुलिस) उसे मिस्टर पैराडॉक्स (मैथ्यू मैकफैडियन) के पास ले जाते हैं।यह भी पढे़ं: दुनियाभर में Deadpool & Wolverine को जबरदस्त ओपनिंग मिलने का अनुमान, 3000 करोड़ पार हो सकता है आंकड़ा
वह कहता है कि उसे किसी बड़े मकसद के लिए चुना गया है। वह भी एवेंजर्स की तरह दुनिया को बचा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे अपनी समयरेखा छोड़नी होगी। हालांकि, ऐसा करते ही उसकी समयरेखा यानी दुनिया खत्म हो जाएगी।जेम्स लोगन उर्फ वुल्वरीन (ह्यू जैकमैन) की मौत के बाद से सारी समयरेखा बिगड़ने लगी है। अपनी समयरेखा को बचाने के लिए डेडपूल मल्टीवर्स में जाकर वुल्वरीन को ढूंढता है। क्या डेडपूल अपनी समयरेखा को बचा पाएगा, कहानी इस पर आगे बढ़ती है।