Do Patti Review: नया बताकर ऑडियंस को परोसी पुरानी कहानी? Netflix पर जाने से पहले पढ़ें रिव्यू
कृति सेनन (Kriti Sanon) की बतौर निर्माता आखिरकार शुरुआत हो ही गई। काजोल और शहीर शेख स्टारर फिल्म दो पत्ती आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है। कृति सिर्फ इस फिल्म की निर्माता ही नहीं हैं बल्कि वह मूवी में डबल रोल भी निभा रही हैं। क्या सच में थ्रिलर और मिस्ट्री से भरपूर है दो पत्ती यहां पढ़ें पूरा रिव्यू
स्मिता श्रीवास्तव,मुंबई। ‘दो पत्ती’ से अभिनेत्री कृति सेनन फिल्म निर्माता बन गई हैं। इस फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद कनिका ढिल्लन ने लिखे हैं। इन भूमिकाओं के साथ वह फिल्म की निर्माता भी हैं। फिल्म में कृति सेनन जुड़वा बहन की भूमिका में हैं। वहीं काजोल पुलिस अधिकारी की भूमिका में है। इनके अलावा शहीर शेख, तन्वी आजमी, बृजेंद्र काला और विवेक मुश्रान जैसे कलाकारों की जमात है।
शीर्षक से लगता है कि ताश के पत्तों की तरह यह रोमांचक खेल होगा क्योंकि कहानी दो जुड़वा बहनों की है। फिल्म सीता और गीता की तरह यह बहनें बचपन में अलग नहीं हुई हैं। दोनों बचपन से साथ में हैं। उनके माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। मां समान अम्मा (तन्वी आजमी) ने दोनों की परवरिश की है। जैसा कि अक्सर दो हमउम्र बच्चों में होता है कि एक को लगता है कि मां दूसरे को ज्यादा प्यार करती है तो उसमें दूसरे के प्रति घृणा, जलन और द्वेष का भाव आ जाता है। यही हाल शैली का भी है। उसमें सौम्या के प्रति जलन, प्रतिस्पर्धा है।
उसके यहां पर घरेलू हिंसा का मुद्दा भी जोड़ा गया है। इन मसालों के साथ कोर्टरूम ड्रामा, एक महिला पुलिस की मुस्तैदी और पैराग्लाइडिंग का रोमांच है, लेकिन तमाम मसालों के बावजूद कमजोर लेखन, अधकच्चे पात्र इन्हें बेमजा बना देता है।
दो बहनों की जलन के इर्द-गिर्द घूमती है 'दो पत्ती' की कहानी
देवीपुर की घाटी में सेट कहानी का आरंभ शुरुआत नीले आसमान तले पैराग्लाइडिंग कर रही सौम्या (कृति सेनन) अपने पति ध्रुव सूद (शहीर शेख) पर जान लेने का आरोप लगाती है। स्थानीय पुलिस अधिकारी विद्या ज्योति उर्फ वीजे (काजोल) मामले की जांच शुरू करती है। वहां से उनके अतीत की परतें खुलती हैं। सौम्या नाम के अनुरूप जितनी सौम्य हैं शैली उतनी ही बिंदास, मॉडर्न और मुंहफट।
यह भी पढ़ें: Do Patti की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं हिना खान, Shaheer Sheikh को लगाया गले, बोली - मेरे लिए दुआ करो