Family Aaj Kal Review: मध्यमवर्गीय परिवार में रिश्तों की बुनावट का खूबसूरत एहसास है फैमिली आज कल
सोनी-लिव पर प्रसारित हुआ शो फैमिली आज कल एक मध्यमवर्गीय परिवार को समर्पित शो है जिसमें नितेश पांडे सोनाली सचदेवा और अपूर्वा अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं। शो का निर्देशन परीक्षित जोशी ने किया है। शो में एक परिवार की उलझन दिखाई गई है जो बेटी के प्रेम को लेकर असमंजस में है। बेटी का प्रेमी कैब ड्राइवर है जो मिडिल क्लास परिवार के लिए स्वीकार्य नहीं है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश का मध्यम वर्ग सिर्फ आर्थिक परिभाषा के आधार पर मध्यम नहीं है, बल्कि सोच और परम्पराओं के निर्वहन के मामले में भी मध्यम ही नजर आता है, जैसे समाज संतुलन की अघोषित जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली हो।
मध्यम वर्ग को एक तरफ परम्पराओं का पालन करना होता है, वहीं वक्त के साथ कदमताल मिलाने और आधुनिक दिखाने की अघोषित जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ओढ़ लेता है। नतीजा दो पीढ़ियों के बीच सोच का अंतर और द्वंद्व मध्यमवर्गीय परिवारों में टकराव की स्थिति ले आता है।
सोनी लिव पर प्रसारित हुई सीरीज फैमिली आज कल एक मध्यमवर्गीय परिवार के सदस्यों के बीच पीढ़ियों के इसी टकराव को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाती है। परीक्षित जोशी निर्देशित शो में अपूर्वा अरोड़ा, नितेश पांडे और सोनाली सचदेव मुख्य किरदारों में हैं।
क्या है शो की कहानी?
कथाभूमि दिल्ली है, जहां कश्यप फैमिली में शेखर (दिवंगत नितेश पांडे), उसकी पत्नी फैजा (सोनाली सचदेव) अपने दो बच्चों मेहर (अपूर्वा अरोड़ा) और साहिर (आकर्षण सिंह) के साथ रहते हैं।
मेहर जब बताती है कि उसका एक ब्वॉयफ्रेंड है तो माता-पिता नॉरमल होने की कोशिश करते हुए स्वीकृति दे देते हैं, लेकिन जैसे ही यह खुलासा होता है कि मेहर कैब ड्राइवर से प्यार करती है, सबके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। पांच एपिसोड्स की सीरीज की कहानी इसी सिचुएशन से निपटने की है।
यह भी पढ़ें: OTT Releases: नेटफ्लिक्स पर पहुंची 'द गाजी अटैक'... इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट