Farrey Movie Review: अभिनय में पास अलीजे अग्निहोत्री, पर मैसेज देने में चूकी सौमेंद्र पाढी की 'फर्रे'
Farrey Movie Review अलीजे सलमान खान की बहन अलविरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अतुल खुद बॉलीवुड एक्टर रहे हैं। नब्बे के दौर में उन्होंने कई फिल्मों में लीड या सेकंड लीड किरदार निभाये हैं। उन्होंने फिल्मों का निर्देशन भी किया है। अब बेटी का फिल्म करियर फर्रे के साथ शुरू हुआ है जो एक थाई फिल्म का आधिकारिक रीमेक है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 24 Nov 2023 03:21 PM (IST)
प्रियंका सिंह, मुंबई। विदेशी फिल्मों का भारतीय संस्करण बनाने में जोखिम तो रहता है। कई बार मूल फिल्म के मुकाबले अडेप्ट की हुई कहानी कमजोर पड़ जाती है। हालांकि, थाई (थाईलैंड की) फिल्म बैड जीनियस की आधिकारिक भारतीय रीमेक फर्रे कुछ कमियों के साथ अभिनय के दम पर ठीकठाक फिल्म साबित होती है।
क्या है फर्रे की कहानी?
कहानी शुरू होती है दिल्ली के अनाथालय में पली-बढ़ी लड़की नियति (अलीजे) के साथ, जो एक परीक्षा में हॉल टिकट पर अपनी तस्वीर लगाकर उस लड़की की परीक्षाएं दे रही है, जिसे वह ट्यूशन पढ़ाती है। अनाथालय के वार्डन (रोनित रॉय) को वहां की सभी लड़कियां पापा कहकर बुलाती हैं।वार्डन की पत्नी जोया (जूही बब्बर) भी बच्चियों के लिए किसी मां से कम नहीं है। नियति दसवीं की परीक्षा में आल इंडिया टाप करती है, जिसकी वजह से उसे इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन मिलता है। वहां अमीर बच्चों के बीच नियति पहले तो असहज महसूस करती है, लेकिन जल्द ही सबसे उसकी दोस्ती हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Movies- 'एनिमल' से शुरू होकर 'डंकी' पर खत्म होगी दिसम्बर की कहानी, Box Office पर आएगी सुनामी?
एक परीक्षा में नियति बिजनेसमैन की बेटी छवि (प्रसन्ना बिष्ट) की मदद करती है। छवि और उसके दोस्त प्रतीक (जेन शॉ) को लगता है कि नियति उन्हें नकल कराकर आसानी से पास करवा सकती है। वह नियति को इस काम के लिए पैसे आफर करते हैं। अपने हालात को देखकर नियति वह ऑफर ले लेती है।अच्छे नंबर पाकर आकाश (साहिल मेहता) को भी वहां एडमिशन मिला जाता है। हालांकि, वह अमीर बच्चों के साथ घुलमिल नहीं पाता। नियति और आकाश को स्कूल से विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए स्कॉलरशिप का मौका मिलता है। क्या दोनों स्कॉलरशिप लेकर आगे जा पाएंगे या नकल कराने की नियति की चालाकी पकड़ी जाएगी?कहानी इस पर तेजी से आगे बढ़ती है।