Fighter Review: देशभक्ति के जज्बे से इमोशनल करती है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म, पढ़िए कहां चूकीं?
Fighter Review सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस एक्शन एरियल फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल्स में हैं जबकि अनिल कपूर सहायक भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी पुलवामा अटैक के बाद की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म देखने जाने से पहले पूरा रिव्यू यहां पढ़ें। क्या अच्छा है और क्या बुरा।
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। Fighter Movie Review: 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले से पूरा देश सन्न रह गया था। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फाइटर इस घटनाक्रम से प्रेरित है।
क्या है 'फाइटर' की कहानी?
कहानी के आरम्भ में ही एयरफोर्स में कार्यरत स्क्वॉड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैडी (ऋतिक रोशन) के साहस और जांबाजी का परिचय दे दिया जाता है। पाकिस्तान की ओर से बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों की वजह से सर्वेश्रेष्ठ एविएटर की टीम बनाई जाती है।यह भी पढ़ें: Fighter X Review- रिलीज हुई ऋतिक-दीपिका की फाइटर, जानें- एरियल एक्शन ने दर्शकों को किया इम्प्रेस या हुए डिप्रेस?
उसमें पैडी के साथ मीनल राठौर (दीपिका पादुकोण), सरताज गिल (करण सिंह ग्रोवर), स्क्वॉड्रन लीडर बशीर खान (अक्षय ओबरॉय) समेत कई साहसी पायलट होते हैं। ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह (अनिल कपूर) इस टीम को प्रशिक्षित करते हैं। इस दौरान पैडी की ओर मीनल आकर्षित होती है।
पैडी का अतीत है, जो उसे सालता है। उधर, आतंकी धमकी के बाद जम्मू में सीआरपीएफ के काफिला पर हमले में सत्तर भारतीय जवान बलिदान हो जाते हैं। इस हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मुहम्मद का आतंकी अजहर अख्तर (ऋषभ रवींद्र) होता है।इस घटना से आहत भारतीय वायुसेना जवाबी कारवाई का फैसला करती है। वह सीमा पार जैश के ठिकानों पर हवाई हमला करती है। इस दौरान पैडी का खास दोस्त ताज और एक साथी पाकिस्तानी सरहद में पहुंच जाते हैं और पकड़े जाते हैं।
इस आपरेशन के दौरान पैडी की गलतियों की वजह से उसे हैदराबाद भेज दिया जाता है। दोनों पायलटों की रिहाई को लेकर वायुसेना क्या कार्रवाई करती है? क्या वायुसेना पैडी को उन्हें सुरक्षित वापस लाने की अनुमति देगी? कहानी इसी के बारे में है।