Jee Karda Review: दोस्ती की कसौटी पर शादी को कस रही प्राइम वीडियो की सीरीज, तमन्ना भाटिया ने जमाया रंग
Jee Karda Web Series Review तमन्ना भाटिया इन दिनों विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप के लिए सुर्खियों में छायी हुई हैं। ऐसे वक्त में उनकी पहली हिंदी सीरीज जी करदा रिलीज हुई है जो शादी को लेकर कन्फ्यूजन पर आधारित है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 15 Jun 2023 03:32 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। प्यार, दोस्ती और शादी ऐसा विषय है, जिसे अलग-अलग कहानियों में गूंथकर पर्दे पर पेश किया जाता रहा है, लेकिन इसकी कशिश कम नहीं होती। प्राइम वीडियो की वेब सीरीज जी करदा की सारी थीम इन्हीं तीन शब्दों के इर्द-गिर्द घूमती है।
सीरीज मुख्य किरदारों के जरिए दोस्ती और प्यार के बीच फर्क करने वाली मही लाइन को खोजने की कोशिश करती है। कई बार यह लाइन इतनी बारीक होती है कि फर्क करना बड़ा मुश्किल होता है, मगर जब एहसास होता है कि जिसे प्यार किया, जरूरी नहीं शादी भी उसी से की जाए या कोई बहुत ख्याल रखता है तो जरूरी नहीं कि वो शादी के लिए निमंत्रण है।
जी करदा, ऐसी ही जज्बाती उलझनों की हल्की-फुल्की दास्तां है, जो अपने कथानक को बहुत बोझिल नहीं होने देती।
क्या है 'जी करदा' सीरीज की कहानी?
यह उम्र के तीसरे दशक में पहुंच चुके सात दोस्तों की कहानी है, जो बचपन से एक-दूसरे के साथ हैं। स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने-अपने व्यावसायों में बिजी हैं। कहानी मुख्य रूप से तमन्ना भाटिया के किरदार लावण्या और सुहेल नैयर के किरदार ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती है।
अपने दोस्तों समीर और शीतल की तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी पर ऋषभ, लावण्या को शादी के लिए प्रपोज कर देता है। बस यहीं से लावण्या का असमंजस शुरू होता है। वो समझ नहीं पाती कि ऋषभ से वो शादी करना चाहती है या नहीं? यह कन्फ्यूजन तब है, जबकि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं।लावण्या का झुकाव अर्जुन की ओर है, जो उसके असमंजस की बड़ी वजह भी है। जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती है, इन दोनों के बीच ऐसी समस्याएं आने लगती हैं, जिनके बारे में कल्पना भी नहीं की थी। बाकी दोस्तों की जिंदगी में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।