Jogira Sara Ra Ra Review: हंसाने में कामयाब रहती है नवाजुद्दीन और नेहा की कॉमेडी, वन लाइनर्स करते हैं लोटपोट
Jogira Sara Ra Ra Review जोगीरा सारा रा रा की कहानी एक छोटे कस्बे में स्थापित की गयी है जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार को एक शादी तुड़वाने का काम मिलता है। नेहा शर्मा फीमेल लीड रोल में हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 26 May 2023 02:56 PM (IST)
प्रियंका सिंह, मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा अभिनीत फिल्म जोगीरा सारा रा रा सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इस रोमांटिक कॉमेडी का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है। संजीदा फिल्म अफवाह के बाद नवाज हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आ रहे हैं।
हिंदी सिनेमा की दिलचस्पी छोटे शहरों में अब कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। वहां का रहन-सहन, बोलचाल, बेफिक्र अंदाज फिल्मों में देखना दिलचस्प भी होता है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ा रही है नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की कुशन नंदी निर्देशित जोगीरा सारा रा रा।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी बरेली से शुरू होती है, जहां एक शादी में डिंपल चौबे (नेहा शर्मा) नशे में हंगामा मचा देती है। शादी के खाने में कमियां निकालती है। दरअसल, वह घर से भागकर आई, क्योंकि उसके घरवाले उसकी शादी कराना चाहते थे। उसकी मुलाकात वेडिंग प्लानर जोगी प्रताप (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होती है। वह उसे घर जाने के पैसे देता है। कुछ समय बाद दोनों की मुलाकात फिर होती है।जोगी को जिस शादी को करवाने का ऑर्डर मिला है, वह डिंपल की ही है। डिंपल जोगी से कहती है कि वह उसकी शादी कैसे भी तुड़वा दे। डिंपल का होने वाला पति लल्लू (महाअक्षय चक्रवर्ती) सरकारी नौकरी करता है, सीधा-साधा है और बिना दहेज के डिंपल से शादी कर रहा है।
सर्वगुण संपन्न लड़के में कमियां निकालकर शादी तोड़ना जोगी के लिए आसान नहीं। जोगी डिंपल को अगवा करने की योजना बनाता है। इसमें उसका साथी मनु (रोहित चौधरी) उसकी मदद करता है, क्योंकि वह कभी चौधरी गैंग में काम करता था, जो इस तरह के अपरहण किया करते थे।
डिंपल को अगवा करने की बात चौधरी गैंग तक पहुंचती है, जिसका इस अपहरण से कोई लेना-देना नहीं है। उनका खुद का अपहरण का काम ठीक से नहीं चल रहा है। क्या डिंपल की शादी टूटेगी? क्या जोगी का जुगाड़ चलेगा या वो खुद उसमें फंस जाएगा? इस पर कहानी आगे बढ़ती है।