Khichdi 2 Review: लॉजिक के चक्कर में पड़ेंगे तो हाजमा बिगाड़ देगी 'खिचड़ी', हंसना है तो बस देखते रहिए
Khichdi 2 Review खिचड़ी 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। यह 2010 में आयी फिल्म का सीक्वल है। खिचड़ी सीरियल के बाद इसे फिल्म में ढालकर पर्दे पर उतारा गया था। लम्बे अर्से बाद इसका सीक्वल रिलीज किया जा रहा है। आतिश कपाड़िया ने निर्देशन किया है जबकि फिल्म की ओरिजिनल स्टार कास्ट को सीक्वल में भी शामिल किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 17 Nov 2023 04:43 PM (IST)
प्रियंका सिंह, मुंबई। लम्बे अंतराल के बाद भी कई फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच आ रहे हैं। इनमें गदर 2 के बाद खिचड़ी 2: मिशन पांथुकिस्तान का नाम भी जुड़ गया है। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई खिचड़ी- द मूवी का सीक्वल है।
13 साल पहले बनी 'खिचड़ी- द मूवी' उस वक्त की पहली फिल्म थी, जिसे धारावाहिक खिचड़ी पर बनाया गया था। अब सीक्वल की कहानी और किरदार पांथुकिस्तान पहुंच गए हैं, जहां पारेख परिवार एक मिशन पर निकलता है।
क्या है खिचड़ी 2 की कहानी?
थोड़ी इंटेलिजेंस एजेंसी (टीआइए) का सदस्य (अनंत विधात शर्मा) पारेख परिवार को पांथुकिस्तान के शहंशाह के चंगुल में फंसे भारतीय वैज्ञानिक मक्खनवाला (परेश गणात्रा) को छुड़ाकर लाने का जिम्मा सौंपता है।इसके लिए वह पारेख परिवार को पांच करोड़ रुपये देता है। पारेख परिवार के बेटे प्रफ्फुल (राजीव मेहता) की शक्ल हूबहू उस शहंशाह से मिलती है।
योजना यह होती है कि शहंशाह को अगवा करके प्रफ्फुल को उसकी जगह दे दी जाएगी और वैज्ञानिक को वहां से निकाल लिया जाएगा। इस मिशन में पारेख परिवार कितना कामयाब होता है, इस पर कहानी आगे बढ़ती है।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: Tiger 3 पर वर्ल्ड कप फाइनल का साया, Salman Khan की फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगी मार?