Kho Gaye Hum Kahan Review: सोशल मीडिया की भीड़ में जिंदगी और जज्बात की तन्हाई, सही मुद्दे पर चोट करती है फिल्म
Kho Gaye Hum Kahan Review खो गये हम कहां 26 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अनन्या पांडेय सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव लीड रोल्स में हैं। फिल्म में सोशल मीडिया को लेकर कुछ चिंताओं पर बात की गयी है। फिल्म का लेखन जोया अख्तर और रीमा कागदी ने निर्देशक अर्जुन के साथ मिलकर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया यानी ऐसा माध्यम, जो हमें सोशल बनाये, मगर विडम्बना देखिए, सोशल होने का यह वर्चुअल माध्यम इंसान को अकेला बना रहा है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिंदगी ढूंढती पीढ़ी वास्तविक जीवन में संबंधों को लेकर लापरवाह हो रही है।
क्या सोशल मीडिया वाकई हमें सोशल बना रहा है या अकेलेपन के कोने में धकेल रहा है। तकनीक के नफा-नुकसान को नापने वाले अक्सर ऐसे सवाल उठाते हैं, जो जायज भी है। नेटफ्लिक्स पर आई खो गये हम कहां फिल्म भी कुछ ऐसे सवाल उठाती है।
निर्देशक अर्जुन वरैन सिंह ने नये जमाने की इस फिक्र को नये अंदाज में युवा कलाकारों के साथ पेश किया है, जो खुद सोशल मीडिया के सेलिब्रिटीज हैं। हालांकि, विषय की यह गम्भीरता फिल्म के कथ्य को बोझिल नहीं होने देती और यही इस फिल्म की जीत है।
यह भी पढ़ें: OTT Movies And Web Series- 2023 के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर फिल्मों का मेला, 12th Fail समेत आ रहीं ये मूवीज
क्या है खो गये हम कहां की कहानी?
खो गये हम कहां की कहानी के केंद्र में तीन दोस्त हैं- आहना (अनन्या पांडेय), इमाद (सिद्धांत चतुर्वेदी) और नील (आदर्श गौरव)। तीनों मुंबई में एक साथ रहते हैं। इमाद स्टैंडअप कॉमेडियन है और इस पेशे में कुछ बड़ा करने की कोशिश में जुटा है। आहना का ब्वॉयफ्रेंड रोहन है, जिसके साथ वो सुखी भविष्य के सपने संजो रही है।नील एक आरामदायक और रंगीन जिंदगी का सपना देख रहे हैं। वो जिम इंस्ट्रक्टर है। हालांकि, यह सब इतना आसान नहीं है। इनकी अपनी समस्याएं और चुनौतियां हैं, जिनका ये सामना कर रहे हैं। तीनों इससे निपट रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया उनकी ख्वाहिशों के रास्ते की बाधा बनता है। फिल्म जिंदगी पर इसके प्रभाव का चित्रण है।