Love Storiyaan Review: इन असली लव स्टोरियों के सामने फीकी फिल्मी प्रेम कहानियां, महसूस कीजिए प्यार का रोमांच
Love Storiyaan Review फिल्मी प्रेम कहानियों में दिखाई जाने वाली सिचुएशंस कई बार वास्तविक जीवन में होने वाली घटनाओं से निकलती हैं। अलग मजहब जाति और सामाजिक रुतबे के दो लोगों का मिलना या बिछड़ना इन कहानियों का आधार बनता है। जरा सोचिए ऐसे ही पड़ावों को पार करके जब किसी प्रेम कहानी को सच में मंजिल मिले तो ऐसे प्यार का रोमांच क्या होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Love Storiyaan Review: सिनेमा का गुजारा लव स्टोरियों के बिना नहीं होता। सिनेमा के आदिकाल से प्रेम कहानियों का अभिन्न हिस्सा रहा है। समाज और सोच में आये बदलावों के साथ प्रेम कहानियों में आने वाले उतार-चढ़ाव और पृष्ठभूमियां बदलती गईं।
अमीरी-गरीबी, मजहब, सामाजिक रुतबा, भेदभाव प्रेम कहानियों के खलनायक बनकर सामने आने लगे। नायक इन सभी को हराकर कभी अपने प्यार की मंजिल पा लेता है तो कभी लड़ते-लड़ते जंगे-इश्क में शहीद हो जाता है।
ये तो रही फिल्मों की बात, मगर रियल लाइफ में भी कई बार ऐसी प्रेम कहानियां (Love Storiyaan) सुनने को मिल जाती हैं, जिन्हें सुनकर अनायास मुंह से निकलता है- अरे, इस पर तो फिल्म बन सकती है! कुछ इसी मिजाज की छह कहानियां वेलेंटाइन डे के मौके पर लेकर आया प्राइम वीडियो। छह एपिसोड्स की डॉक्युमेंट्री सीरीज को नाम दिया है- लव स्टोरियां।
यह भी पढ़ें: OTT Releases: 'द केरल स्टोरी' और 'लव स्टोरियां' समेत ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हुईं ये सीरीज और फिल्में
यह असली प्रेम कहानियां हैं, जिनके नायक और नायिकाओं में गदर का तारा सिंह या वीर जारा का वीर प्रताप सिंह नजर आता है। रॉकी और रानी भी इन असली प्रेम कहानियों में दिख जाते हैं। लव स्टोरियां की सबसे बड़ी खूबसूरती इन कहानियों की सच्चाई ही है, जिनके सारे ट्विस्ट्स एंड टर्न्स किसी राइटर की कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत हैं। इन कहानियों की कामयाबी मौजूदा दौर में प्यार को लेकर विभिन्न विचारधाराओं को आईना दिखाती है।