Maamla Legal Hai Review: अजीब मुकदमों की गजब कहानी 'मामला लीगल है', चतुर वकील बन छाए रवि किशन
Maamla Legal Hai रवि किशन की कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। दिल्ली के पटपड़गंज कोर्ट में वकीलों की खट्टी-मीठी दलीलों की मजेदार कहानी मामला लीगल है में दिखाई गई है। इस लेख में इस वेब सीरीज का रिव्यू करने जा रहे हैं और बताएंगे आखिर कैसी है रवि किशन की ये सीरीज।
वेब सीरीज रिव्यू |
नाम: मामला लीगल है (Maamla Legal Hai) |
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स |
निर्देशक: राहुल पांडे |
लेखक: कुणाल अनेजा-सौरभ खन्ना |
रिलीज डेट: 1 मार्च 2024 |
भाषा: हिंदी |
श्रेणी: कॉमेडी ड्रामा |
अभिनेता रवि किशन की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मामला लीगल है नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम हो गई है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में अजीब मुकदमों की गजब कहानी को दिखाया गया है, जो आपको काफी एंटरटेन करेगी। आइए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दिलचस्प मुकदमों की रोचक कहानी
डायरेक्टर राहुल पांडे की मामला लीगल है वेब सीरीज की कहानी काफी रोचक है। दिल्ली के पटपड़गंज इलाके के जिला न्यायालय की कुछ अतरंगी मुकदमों से इस सीरीज की शुरुआत होती है। वकील वीडी त्यागी के रूप में रवि किशन कानूनी प्रणाली में अपने गणित के दांव पेंच से खामिया तलाशते हुए नजर आते हैं।
अदालत में एक तोते को महिला को गाली देने के मामले की सुनवाई चलती है और उस दौरान वकीलों की दलीलें कुछ ऐसी होती हैं जो आपको ठहाके मारने पर मजबूर कर देंगी। हालांकि 8 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज की कहानी ज्यादातर बीच-बीच में पीछे छूटती नजर आती है।
ये भी पढ़ें- Poacher Review: जंगल, जानवर और जज्बात... डॉक्युमेंट्री जैसी लगती है रिची मेहता की इनवेस्टिगेटिव सीरीज