Maharani 3 Review: सियासी जंग के बीच रानी के बदले की रोमांचक कहानी, हुमा कुरैशी और अमित सियाल की दमदार अदाकारी
Maharani 3 सोनीलिव पर रिलीज हो गई है। बिहार की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में हुमा कुरैशी एक ऐसी महिला रानी भारती के किरदार में हैं जो अपने पति के जेल जाने पर राज्य की मुख्यमंत्री बन जाती है मगर उस पर पति की हत्या का आरोप लगाकर जेल भेज दिया जाता है। अमित सियाल शो में रानी भारती के राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी के किरदार में हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में चल रही सियासी गहमागहमी के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) से ठीक एक दिन पहले सोनीलिव पर महारानी का तीसरा सीजन (Maharani Season 3) रिलीज कर दिया गया, जो मुख्य रूप से राज्य में राजनीति-अपराध के गठजोड़ के साथ रानी भारती के बदले और बेगुनाही साबित करने के संघर्ष को दिखाता है।
पहला सीजन जहां रानी के गृहिणी से राज्य की मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी दिखाता है, वहीं दूसरा सीजन सियासी फैसलों में रानी की आत्मनिर्भरता, पति भीम सिंह भारती से मतभेद, राजनीतिक साजिश के तहत उसकी हत्या और पति के कत्ल के इल्जाम में रानी के जेल पहुंचने की घटनाओं पर आधारित था।
क्या है 'महारानी सीजन 3' की कहानी?
तीसरा सीजन वहीं से शुरू होता है, जहां दूसरा सीजन खत्म हुआ था। रानी भारती को जेल में बंद हुए तीन साल हो चुके हैं। जेल से ही वो इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करती है। पार्टी के महासचिव सत्येंद्रनाथ मिश्रा बार-बार रानी को जमानत पर बाहर निकलवाना चाहते हैं, मगर रानी तैयार नहीं हो रही।यह भी पढ़ें: OTT Releases: महारानी 3, शोटाइम, हनुमैन, लाल सलाम... इस हफ्ते धमाल मचाएंगी ये 21 फिल्में और सीरीज
इसके पीछे उसका खास मकसद है, लेकिन वो मिश्रा को नहीं बताती। इधर, मुख्यमंत्री नवीन कुमार भीमा भारती के नाम पर सियासत कर रहा है और विभिन्न योजनाओं के जरिए उसके समर्थकों की सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, रानी का डर उसे हमेशा सताता रहता है।
कोई और रास्ता ना देख मिश्रा रानी के बच्चों पर झूठा हमला करवाता है, जिसके बाद रानी जमानत पर बाहर आने के लिए तैयार हो जाती है। बिहार में सियासी संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार जारी है। रानी इस कारोबार के जरिए नवीन कुमार पर हमला बोलती है और दोनों के बीच शह-मात का खेल शुरू हो जाता है।