Pathaan Review: दमदार एक्शन के साथ पठान की धमाकेदार वापसी, छाया 'टाइगर' सलमान खान का कैमियो
Pathaan Movie Review पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में शाह रुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक बागी जासूस और देशभक्त जासूस के बीच टक्कर की कहानी है जिसकी वजह एक वायरस है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 25 Jan 2023 03:13 PM (IST)
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। फिल्म जीरो की रिलीज के करीब चार साल बाद शाह रुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक था टाइगर और वार जैसी जासूस थ्रिलर फिल्में बना चुके यशराज फिल्म्स ने अपनी इन जासूसी फिल्मों का यूनिवर्स बनाने की बात कही है। इसका शुभारंभ पठान से हो चुका है। पठान में टाइगर यानी सलमान खान आते हैं।
रक्तबीज को हासिल करना पठान का मिशन
कहानी यूं कि 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया जा चुका है। इससे पाकिस्तान बौखला गया है। सेना का जनरल भारत को घुटनों पर लाने के लिए जिम (जान अब्राहम) की सेवाएं लेता है। जिम का मकसद पैसे या पावर हासिल करना नहीं, बल्कि निजी है। कभी वह भी जाबांज भारतीय जासूस था, पर अब बागी हो चुका है।
उसके नापाक मंसूबों को अगर कोई रोक सकता है तो वह है भारतीय एजेंट पठान (शाह रुख खान)। जिम तक पहुंचने में पठान की मुलाकात आइएसआइ एजेंट डा. रूबीना मोहसिन (दीपिका पादुकोण) से होती है। चूंकि जासूसी थ्रिलर फिल्मों की कहानी का आधार कोई ना कोई मिशन होता है।
यहां पर भी मकसद रक्तबीज को हासिल करना है, यह एक जैविक हथियार है। जिम इसे भारत में फैलाना चाहता है। उसके नापाक मंसूबों को पठान कैसे असफल करेगा? उसके लिए कई टि्वस्ट और टर्न के साथ कहानी गढ़ी गई है।
बैंग बैंग, वार जैसी एक्शन फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशन के साथ पठान की कहानी भी लिखी है। यहां पर भी उन्होंने एक्शन पर पकड़ बनाए रखी है। हेलीकॉप्टर, बंदूक, तोप, हैंड टू हैंड फाइट, बर्फ पर बाइक के चेंजिंग के दृश्यों के जरिए रोमांचक एक्शन को गढ़ा गया है। फिल्म को मसालेदार बनाने के लिए उन्होंने एक्शन के साथ रोमांस, नाच गाना सब डाला है।