Move to Jagran APP

Rocket Gang Review: न डराती है और न हंसाती है, आदित्‍य सील और निकिता दत्‍ता के बीच बेजान केमिस्ट्री

Rocket Gang Review प्रभु देवा फराह खान और रेमो डिसूजा जैसे कोरियोग्राफर के बाद अब बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने भी अब बतौर निर्देशक फिल्म रॉकेट गैंग से डेब्यू किया। इस फिल्म को थिएटर में देखने से पहले यहां पर पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू।

By Tanya AroraEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 08:33 PM (IST)
Hero Image
Rocket Gang Review farah khan and nora fatehi special apperence did not work for film. photo credit/instagram
स्मिता श्रीवास्‍तव, मुंबई। हिंदी फिल्‍मों में फराह खान, रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफी करने के बाद निर्देशन में कदम रखा था। इनमें रेमो डिसूजा निर्देशित एनी बडी कैन डांस (एबीसीडी) की कहानी डांस के इर्दगिर्द बुनी गई थी। अब कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने फिल्‍म 'रॉकेट गैंग' से निर्देशन में कदम रखा है। उन्‍होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। उन्‍होंने डांस आधारित फिल्‍म बनाने के साथ उसमें हारॅर और कामेडी का समावेश करने की बात कही थी लेकिन यह फिल्‍म न डराती न हंसाती है। डांस के मामले में भी बहुत प्रभावित नहीं करती है।

पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित है फिल्म

कहानी पांच दोस्‍तों अमरबीर (आदित्‍य सील), तान्‍या (निकिता दत्‍ता), बिनाय उर्फ बन्‍नू (जेसन थम), साहेब (सहज सिंह चहल) और पिया (मोक्षदा जेलखानी) की है। वंडर विला नामक आलीशान हवेली में मुफ्त में छुट्टियों का प्रस्‍ताव मिलने के बाद पांचों वहां पर छुटि्टयां मनाने जाते हैं। वहां पर उनके साथ अजीबोगरीब चीजें होती हैं। फिर उस भूतहा घर में रह रहे पांच बच्‍चों का रहस्‍य खुलता है। वे पांचों उन्‍हें क्‍यों परेशान कर रहे हैं ? उसकी वजह जानने के बाद क्‍या वह उनकी मदद कर पाएंगे?

View this post on Instagram

A post shared by Bosco Martis (@boscomartis)

'रॉकेट गैंग' में नहीं है कोई लॉजिक

फिल्‍म में एक जगह आदित्‍य सील का किरदार कहता है कि यहां पर कुछ भी लाजिक से हो रहा है क्‍या ? यही बात फिल्‍म पर भी लागू होती है। फिल्‍म की शुरुआत में रणबीर कपूर की आवाज में पात्रों से परिचय कराने में लेखक निर्देशक ने काफी समय लिया है। वह उबाऊ हो जाता है। इसे बच्‍चों की फिल्‍म के तौर पर प्रचारित किया गया है, लेकिन यह बहुत ज्‍यादा बचकानी हो गई है। आजकल बच्‍चों का भी कंटेंट को लेकर एक्‍सपोजर काफी बढ़ गया है। ऐसे में हॉरर दर्शाने के लिए बच्‍चों का छत पर घूमना, सामान की उठापठक जैसे दृश्‍य बासी लगते हैं। फिल्‍म की अवधि भी ज्‍यादा है। डांस आधारित फिल्‍म हो और उसमें हॉरर और कॉमेडी होने का प्रचार हो तो उम्‍मीदें बढ़ जाती हैं। पर इसमें न हॉरर है न ही कॉमेडी। डांस आधारित फिल्‍म में संगीत थिरकने वाला होना चाहिए। डांस ऐसा हो कि आपकी निगाहें पर्दे से हट न सकें। फिल्‍म में डांस कंपटीशन को लेकर कई दृश्‍य है, लेकिन नाचोगे तो बचोगे... गाने को छोड़कर कोई भी यादगार नहीं बन पाया है।

View this post on Instagram

A post shared by Bosco Martis (@boscomartis)

आदित्‍य सील और निकिता दत्‍ता के बीच बेजान केमिस्ट्री

दूसरे हाफ में डांस कंप्‍टीशन काफी है। कई बार लगता है कि डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस को हम बड़े पर्दे पर देख रहे हैं। प्रतिद्वंद्वी समूह के साथ चुनौतीपूर्ण डांस सीक्‍वेंस में कोई जोश और उमंग नहीं है। हालांकि सेकेंड हाफ में जब भूत बने बच्‍चे इन पांच दोस्‍तों की मदद करते हैं तो वह प्रसंग फिल्‍म में थोड़ा जान लाते हैं। कलाकारों में आदित्‍य सील और निकिता दत्‍ता के बीच की केमिस्‍ट्री फिल्‍म में बेजान है। कोरियोग्राफर से एक्‍टर बने जेसन थम, सहज सिंह चहल, मोक्षदा जेलखानी ने बेहतर करने की कोशिश की हैं। हालांकि रियलिटी शो का हिस्‍सा रहे पांचों बाल कलाकार दीपाली बोरकर, तेजस वर्मा, जयश्री गोगोई, आद्विक मोंगिया और सिद्धांत शर्मा का डांस उन पर भारी रहा है।

नोरा फतेही और फराह खान हैं खास गेस्ट

फिल्‍म में बास्‍को के पूर्व सहयोगी सीजर, फराह खान, अहमद खान, नोरा फतेही मेहमान भूमिका में आए हैं, लेकिन वे भी कुछ जोड़ते नहीं हैं। रणबीर कपूर का गाना हर बच्‍चा है राकेट आखिर में सरप्राइज है। बहरहाल, यह फिल्‍मों सपनों को पूरा करने और उन्‍हें पूरा करने में मां की भूमिका कितनी अहम हो सकती है इस पर जोर देती है। साथ ही सेल्‍फी के चक्‍कर में होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति भी अप्रत्‍यक्ष रूप से सचेत करती है। अगर कहानी चुस्‍त और निर्देशन दुरुस्‍त होता तो बेहतर फिल्‍म बन सकती थी।

फिल्‍म रिव्‍यू : रॉकेट गैंग

प्रमुख कलाकार : आदित्य सील, निकिता दत्ता, जेसन थम, सहज सिंह चहल, मोक्षदा जेलखानी, दीपाली बोरकर, तेजस वर्मा, जयश्री गोगोई, आद्विक मोंगिया और सिद्धांत शर्मा

निर्देशक : बॉस्को लेस्ली मार्टिस

अवधि : दो घंटा 20 मिनट

स्‍टार : दो