Sajini Shinde Ka Viral Video Review: टीचर का क्लब में डांस का वीडियो वायरल... जबरदस्त मैसेज देती है फिल्म
Sajini Shinde Ka Viral Video Review सजनी शिंदे का वायरल वीडियो एक सामयिक मुद्दे को एड्रेस करने वाली फिल्म है जिसमें राधिका मदान का किरदार केंद्र में है। फिल्म पेशेगत नैतिक मूल्यों की जरूरत पर भी कमेंट करती है। निमरत कौर ने पुलिस अधिकारी के किरदार में बेहतरीन काम किया है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 27 Oct 2023 03:46 PM (IST)
प्रियंका सिंह, मुंबई। पिछले कुछ वर्षों में देश-विदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां एक शिक्षक को उसके इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो या फोटो की वजह से अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। ऐसी ही परिस्थिति से मिलती-जुलती कहानी को फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो में दिखाया गया है।
क्या है वायरल वीडियो की कहानी?
कहानी शुरू होती है पुणे के एक स्कूल में भौतिक विज्ञान पढ़ाने वाली टीचर सजनी शिंदे की सिंगापुर के एक क्लब में मनाई जा रही जन्मदिन पार्टी के साथ। वह स्कूल के आफिशियल ट्रिप पर कुछ टीचर्स के साथ आई होती है। हालांकि, उसे इस ट्रिप के लिए परमिशन नहीं मिली थी।
यह भी पढे़ं: Tejas Review: कमजोर स्क्रीनप्ले ने फेरा कंगना रनोट की मेहनत पर पानी, एक्ट्रेस के कंधों पर पूरी फिल्म
क्लब में शराब के नशे में दो लड़कों के साथ नाचते हुए उसका वीडियो एक टीचर की गलती से स्कूल के आफिशियल इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर अपलोड हो जाता है, जिसकी वजह से सजनी के साथ उस पार्टी में शामिल दो और टीचर्स को स्कूल से निकाल दिया जाता है।
पूरे शहर में सजनी का वीडियो वायरल हो जाता है। सजनी के पिता और चाचा इस बात से नाराज और शर्मसार हैं। सजनी का मंगेतर सिद्धांत (सोहम मजूमदार) भी उसे डांटता है। जब कोई विकल्प नहीं दिखाई देता है तो सजनी एक पोस्ट लिखकर गायब हो जाती है। क्या सजनी का अपहरण हुआ है? क्या किसी ने उसे मार दिया है? या सजनी ने आत्महत्या कर ली है?इसकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाती है महिला सेल की इंस्पेक्टर बेला बारोट (निम्रत कौर) को। शक की सुई सजनी के पिता से लेकर उसके दोस्तों और मंगेतर तक घूमती है।