Spider-Man Across The Spider Verse Review: पवित्र प्रभाकर बन शुभमन गिल का स्पाइडर वर्स में दमदार डेब्यू
Spider-Man Across The Spider Verse Review स्पाइडर-मैन एक्रॉस द स्पाइडर वर्स की खास बात यह है कि यह फिल्म एनिमेनेट होने के बावजूद असली-सी लगती है। फिल्म सुपरहीरो को अलग तरह से पेश करती है और साथ में एक संदेश भी देती है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 01 Jun 2023 06:49 PM (IST)
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। Spider-Man Across The Spider Verse Review: वर्ष 2018 में प्रदर्शित एनिमेटेड सुपरहीरो फिल्म 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। अब करीब पांच साल बाद इसकी सीक्वल 'स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडर वर्स' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
क्या है 'एक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' की कहानी?
ग्वेन स्टेसी (सौदामिनी की आवाज) अपने पिता, जॉर्ज (सुनील नांबियार की आवाज) से स्पाइडर वुमन होने की पहचान को छुपाकर रखती है। अचानक से जब खलनायक गिद्ध (वल्लभ भिंगारे की आवाज) उसकी दुनिया पर हमला करता है तो उसका पीछा कर रहे आत्मविश्वास से भरी गर्भवती स्पाइडर-वुमन जेसिका (शगुफ्ता अबरार) और उसके सहयोगी से उसकी मुलाकात होती है।
वे ग्वेन को बताते हैं कि वे एक गुप्त स्पाइडर-सोसायटी का हिस्सा हैं, जो अंतर-ब्रह्मांड की गलतियों को सुधार रहे हैं और उन लोगों को घर वापस भेज रहे हैं, जो गलत यूनिवर्स में आ गए हैं। ग्वेन की पहचान जब उसके पिता के सामने उजागर हो जाती है, तो वह स्पाइडर क्रू में शामिल हो जाती है, ताकि मल्टीवर्स की गलतियों को ठीक किया जा सके।
आपको याद होगा कि माइल्स मोरेल्स (कौस्तुभ) भी उन त्रुटियों में से एक है। उसकी जान बचाते हुए उसके ब्रह्मांड के पीटर पारकर की मौत हो जाती है और वो मकड़ी जिसने माइल्स को काटा था, उसे वहां नहीं होना चाहिए था। बहरहाल, माइल्स अपने यूनिवर्स ब्रुकलिन पर है। वह एक बेहतर छात्र होने के साथ बेहतर स्पाइडरमैन होने की कोशिश कर रहा है।
अपनी दुनिया में एकमात्र स्पाइडरमैन माइल्स का सामना स्पॉट (राजेश कावा की आवाज) से होता है। शुरुआत में वह उसे हल्के में लेता है, लेकिन धीरे-धीरे उसे समझ आता है कि वह उससे प्रतिशोध लेने आया है। दरअसल, स्पॉट का अतीत है। उसकी हरकतें स्पाइडर सोसाइटी का ध्यान खींचती हैं। उसकी वजह से ग्वेन और उसके सहयोगी उसके पकड़ने आते हैं।इस बीच ग्वेन अपने पुराने दोस्त माइल्स से मिलने आती है। स्पॉट के पीछे लगी ग्वेन का पीछा करते हुए माइल्स मुंबाटा पहुंच जाता है, जहां उसकी मुलाकात पवित्र प्रभाकर (शुभमन गिल की आवाज) से होती है। वहां से माइल्स जब स्पाइडर मैन के हेड क्वार्टर जाता है, जहां पर सैकड़ों स्पाइडरमैन होते हैं।
वहां उसे कुछ ऐसी चीजें पता चलती हैं कि जो उसे स्वीकार नहीं। वह वहां से भागने में कामयाब हो जाता है, लेकिन दूसरे ब्रह्मांड में पहुंच जाता है, जहां पर पहले से एक और माइल्स मौजूद है।