Taali Web Series Review: सुष्मिता सेन ने आखिरकार बजवा लीं 'तालियां', 'आर्या' के बाद एक और पॉवरफुल परफॉर्मेंस
Taali Web Series Review ताली बायोपिक वेब सीरीज है जो ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत की कहानी है। सुष्मिता सेन ने इस किरदार को निभाया है। सीरीज का निर्देशक रवि जाधव ने किया है। सुष्मिता की यह दूसरी सीरीज है। इससे पहले आर्या में उन्होंने फुल एक्शन वाला रोल निभाया है। यह किरदार उससे बिल्कुल अलग है। सीरीज जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो चुकी है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 15 Aug 2023 05:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज आर्या के बाद सुष्मिता सेन की दूसरी सीरीज ताली जिओ सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। ये दोनों सीरीज बिल्कुल अलग मिजाज की हैं।
आर्या जहां एक्शन पैक्ड काल्पनिक कहानी है तो ताली बायोपिक ड्रामा है, मगर ये दोनों ही किरदार बेहद मजबूत हैं। आर्या और ताली सुष्मिता के अभिनय की रेंज को भी दिखाती हैं। वो जितनी सहज आर्या के रूप में एक्शन करते हुए दिखती हैं, उतनी ही सरलता के साथ ताली की गौरी बन जाती हैं।
ताली, ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली श्रीगौरी सावंत की कहानी है, जिनकी कोशिशों के बाद इसे तीसरा जेंडर माना गया। श्रीगौरी सावंत की अपनी कहानी इतनी जबरदस्त है कि इसे निभाने के लिए किसी दमदार एक्टर की जरूरत थी। इस लिहाज से सुष्मिता सेन ने अपने चुनाव को सही साबित किया है। सीरीज की टैगलाइन ताली बजाऊंगी नहीं, ताली बजवाऊंगी उनकी परफॉर्मेंस पर फिट बैठती है।
क्या है ताली की कहानी?
साल 1988 और शहर पुणे। गणेश (कृतिका देव) स्कूल में पढ़ता है। परिवार में पिता दिनकर सावंत (नंदू माधव) पुलिस में इंस्पेक्टर, मां और बहन स्वाति हैं। गणेश को यह एहसास होने लगता है कि उसका शरीर लड़के का है, मगर अंदर एक लड़की है।लिपस्टिक लगाना, दुपट्टा ओढ़ना उसे पसंद है। गणेश की ये हरकतें मां को चिंता में डाल देती हैं। पिता को जब यह सब पता चलता है तो उन्हें झटका लगता है और गणेश को यह सब ना करने की चेतावनी देते हैं।
गणेश की जिंदगी में तब भूचाल आता है, जब उसका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम मां की मृत्यु हो जाती है। स्वाति की शादी हो जाती है। अब गणेश को पिता के साथ रहना है, जो उसकी भावनाओं को नहीं समझते।कहानी लीप लेती है और 2013 में पहुंचती है, गणेश सर्जरी के बाद गौरी बन चुका है और एक्टिविस्ट के तौर पर पहचान बना चुका है। आगे की कहानी गौरी की ट्रांसजेंडर्स को तीसरे जेंडर के तौर मान्यता दिलाने के संघर्ष पर आधारित है।