Tanaav 2 Review: कश्मीर में आया सीरिया से नया दुश्मन, घाटी के अंदरूनी 'तनाव' पर मानव विज का दमदार पंच
Tanaav 2 Web Series Review अभिनेता मानव विज की शानदार वेब सीरीज तनाव अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आई है। कश्मीर में आतंक की अंदरूनी जड़ों का पर्दाफाश करते सीरीज का ये दूसरा सीजन आपको प्रभावित करेगा। 2 साल बाद एक बार फिर से निर्देशक सुधीर मिश्रा और ई निवास की जोड़ी ने तनाव 2 से हर किसी की ध्यान खींचा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दों पर सिनेमा में पहले भी ऋतिक रोशन की मिशन कश्मीर जैसी कई फिल्में बनाई जा चुकी है। लेकिन साल 2022 में आई वेब सीरीज तनाव ने घाटी में आतंकवाद की बढ़ती टेंशन को बखूबी दिखाया। पहले सीजन की सफलता के बाद अब तनाव का सीजन 2 (Tanaav 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 6 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है।
पहले सीजन के मुकाबले नए सीजन में सीरीज तनाव क्या नयापन लेकर आई है। उसके बारे में वेब सीरीज का रिव्यू (Tanaav Season 2 Review) करते हुए डिटेल्स में जानते हैं।
सीरिया से लौटा है पुराना दुश्मन
तनाव के सीजन-1 में दिखाया गया था कि STG के ऑफिसर कबीर फारूकी (मानव विज) के नेतृत्व में आतंकी मीर साहब (एमके रैना) को मौत के घाट उतार दिया जाता है। वहीं से सीजन 2 की कहानी को आगे बढ़ाया गया है और नए दशहत-गर्द के तौर पर मीर का बेटा फरीद उर्फ अल दश्मिक (गौरव अरोड़ा) घाटी में तनाव फैलाने लौट आया है, जोकि सीरिया से आईएसआईएस (ISIS) की ट्रेनिंग लेकर आया है।ये भी पढ़ें- Tanaav 2: नया दुश्मन घाटी में बढ़ाएगा पहले से ज्यादा 'तनाव', STG के साथ एक्शन में लौटे कबीर, सीजन 2 की घोषणा
दूसरी तरफ जुनैद (शशांक अरोड़ा) एक आतंकी संगठन 'हरकत' को शुरू करता है। इस तरह से इस बार कबीर के सामने डबल चुनौती है। फरीद अपने अब्बू की मौत का बदला लेने के लिए कबीर को टारगेट करता है। इसके बाद सीरीज का असली खेल शुरू होता। क्या फरीद अपने मनसुबे में कामयाब होता है या फिर पिता की तरह कबीर उसे भी ठिकाने लगा देता है। उसके लिए आपको 6 एपिसोड वाली तनाव 2 को देखना पडे़गा।