Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Bads Of Bollywood Review: बॉलीवुड का 'महासम्मेलन' Aryan Khan का डेब्यू, सिनेमा की असली सच्चाई है सीरीज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:24 PM (IST)

    The Bads of Bollywood Series Review सुपरस्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज के जरिए बतौर निर्देशक हिंदी सिनेमा में कदम रख चुके हैं। उनकी पहली डायरेक्टोरियल सीरीज कैसी है आइए इस लेख में इसका फुल रिव्यू डिटेल्स में पढ़ते हैं।

    Hero Image
    द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Bad***ds Of Bollywood Review: पर्दा उठा हीरो निकला, लेकिन इस बार कैमरे के पीछे से हीरो ने एंट्री मारी है वो भी एक डायेरक्टर के रूप में आर्यन खान (Aryan Khan)। सुपरस्टार खान के लाडले आर्यन सिनेमा की अन्टोडल स्टोरी लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के जरिए आर्यन ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा है। उनकी पहली सीरीज कैसी है और देखने लायक है या नहीं उसके लिए आप यहां द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का फुल रिव्यू पढ़ें- 

    सिनेमा के रंगमंच की रोचक कहानी

    आर्यन की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कहानी एक उभरते हुए सितारे आसमान (लक्ष्य मनवानी) की है। पहली फिल्म से वह रातोंरात शोहरत हासिल करता है और उसके हाथ में करण जौहर, फ्रैडी (मनीष चौधरी) जैसे बड़े फिल्ममेकर्स की मूवीज लगती हैं। आसमान इनके लिए तैयार, लेकिन वह सिनेमा की इस सच्चाई से परे है कि वह एक स्टार किड नहीं है और कैसे मेकर्स उसका करियर बर्बाद करने लिए षणयंत्र रचते हैं।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- The Bads of Bollywood X Review: OTT पर रिलीज हुई 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड', निर्देशन में आर्यन खान पास या फेल?

    सीरीज का दूसरा अहम किरदार सुपरस्टार अजय तलवार (बॉबी देओल) की बेटी और एक स्टार किड करिश्मा (सहर बंबा) है। आसमान और करिश्मा को करण की फिल्म में लीड कलाकार हैं। लेकिन कहानी यही नहीं रुकती, इसके बाद आसमान का एक्टिंग करियर कैसे घूमता है और कहां तक पहुंचता है। उसके लिए द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को देखना पड़ेगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कुल मिलाकर कहा जाए तो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड एक फुल एनटेरटेंनिंग पैकेज हैं, जिसे देखकर आपको खुद ये महसूस होगा कि आपने बॉलीवुड की हकीकत को पूरी सीरीज में करीब से जिया है। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में कुल 7 एपिसोड हैं, जो इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स, गुटबाजी और न्यू कमर्स स्ट्रग्ल का आइना पेश करते हैं।

    कैसा है आर्यन का काम

    एक क्रिएटर और डायरेक्टर के तौर पर आर्यन खान ने ये शंखनाद कर दिया है कि वह आने वाले समय में अपने पिता शाह रुख खान की विरासत को आगे ले जाएंगे। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का स्क्रीनप्ले और कैमरे के पीछे पॉजिटिव कंट्रोल के साथ उन्होंने इसे पेश किया। गालियों का इस्तेमाल, सेलेब्स की गपशप और बॉलीवुड स्टार्स लाइफ की इनसाइड डिटेल्स द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में मौजूद हैं।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इसके अलावा वेब सीरीज में एक सीन आपको आर्यन खान से जुडे़ ड्रग केस में हाई प्रोफाइल ऑफिसर समीर वानखेडे़ के मामले की झलक देखने को मिलेगी। इस तरह से आर्यन ने निजी जिंदगी और स्टार किड के अनुभव का रोमांच द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कूट-कूट कर भरा है। गौर किया जाए तो सॉन्ग की तरफ तो म्यूजिक ठीकठाक हैं और बीजीएम भी एक्शन सीन्स को रोचक बनाता है।

    कास्ट का कमाल 

    द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में सिनेमा के सितारों की भरमार है। लक्ष्य मनवानी, सहर बंबा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह, मनोज पाहवा और मनीषा चौधरी जैसे कलाकारों ने अपने असल जिंदगी के काम को आर्यन खान की पहली वेब सीरीज में बखूबी पेश किया है। इसके अलावा द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सिनेमा के सुपरस्टार्स आमिर खान, शाह रुख खान, इमरान खान, रणवीर सिंह, सलमान खान और अन्य कलाकारों के कैमियो भी असरदार रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- The Ba***ds of Bollywood : आर्यन खान ने सीरीज में लिए समीर वानखेड़े के मजे, यूजर्स को कैसा लगा शो?