The Fall Guy Review: 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' के कलाकारों ने फिर किया धमाका, दिखाई स्टंट की असली दुनिया
Ryan Gosling और Emily Blunt की पिछली फिल्में बार्बी और ओपेनहाइमर हैं जो पिछले साल एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर खूब चर्चित हुई थी। दोनों ही फिल्में सफल भी रहीं। अब द फाल गाए में रायन और एमिली साथ आये हैं। फिल्म में रायन स्टंटमैन और एमिली कैमरा ऑपरेटर बनी हैं।
प्रियंका सिंह, मुंबई। जब पर्दे पर जबरदस्त एक्शन नजर आता है तो उस स्टंट को पर्दे पर दिखाने वाले कलाकारों की सराहना तो खूब होती है, लेकिन उसे परफॉर्म करने वाले स्टंटमैन या बॉडी डबल पर किसी का ध्यान नहीं जाता। सारा श्रेय कलाकार बटोर ले जाते हैं। उसी दुनिया की झलक दिखती है फिल्म द फाल गाए (The Fall Guy Review) में, जो साल 1981 में इसी नाम से रिलीज हुई अमेरिकन टीवी सीरीज से प्रेरित है।
स्टंट की दुनिया में ले जाती है द फाल गाए
कहानी शुरू होती है एक फिल्म के सेट से जहां, स्टंटमैन कोल्ट सीवर्स (रायन गोस्लिंग), नामचीन एक्शन स्टार टॉम राइडर (एरोन टेलर-जानसन) का बॉडी डबल बनकर स्टंट्स कर रहा है। उसे कैमरा ऑपरेटर जॉडी मोरेनो (एमिली ब्लंट) से प्यार है।जॉडी भविष्य में फिल्म का निर्देशन करना चाहती है। उसी सेट पर एक स्टंट करते हुए कोल्ट बुरी तरह से घायल हो जाता है। वह इस पेशे और जॉडी से दूरी बना लेता है। एक दिन उसे निर्माता गेल (हाना वडिंघम) का फोन आता है। वह कहती है कि जॉडी अपनी पहली फिल्म में टॉम के बॉडी डबल के लिए उसे लेना चाहती है।
यह भी पढ़ें: Movies Releasing In May- मई के महीने में मिलेगा मनोरंजन का जबरदस्त डोज, जब सिनेमाघरों में दस्तक देंगी ये फिल्में
कोल्ट, जॉडी से माफी मांगने के लिए पहुंच भी जाता है। केल, कोल्ट से टॉम को ढूंढने के लिए कहती है, जो नशे की लत के कारण सेट से गायब है। उसे ढूंढते समय कोल्ट खुद एक खून के इल्जाम में फंस जाता है। क्या कोल्ट खुद को निर्दोष साबित कर पाएगा, कहानी इस ओर आगे बढ़ती है?