Move to Jagran APP

The Indrani Mukerjea Story Review: क्राइम थ्रिलर जैसी है शीना बोरा केस पर बनी डॉक्युमेंट्री, चौंकाते हैं उलझे रिश्ते

The Indrani Mukerjea Story Buried Truth डॉक्युमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस शो में शीना बोरा केस से जुड़े लोगों के इंटरव्यूज दिखाये गये हैं। साथ ही इंद्राणी मुखर्जी अपना पक्ष रखते नजर आती हैं। इंद्राणी की बेटी विधि मुखर्जी और बेटा मिखाइल की बाइट्स भी दिखाई गई हैं। वकीलों और मीडियाकर्मी भी इस केस से जुड़े तथ्य रखते हैं।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Updated: Sat, 02 Mar 2024 04:17 PM (IST)
Hero Image
द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फोटो- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शीना बोरा केस (Sheena Bora Case) पर आधारित डॉक्युसीरीज के आखिरी दृश्य में इंद्राणी मुखर्जी से एक स्पष्ट सवाल पूछा जाता है- 'क्या आपने अपनी बेटी शीना बोरा का कत्ल किया (Did you murder your daughter Sheena)?' बिना पलक झपकाये इंद्राणी पलटकर कहती हैं- 'क्या बेवकूफाना सवाल है (What a stupid question)?'

कैमरा चंद सेकंडों के लिए इंद्राणी के चेहरे पर ठहरता है। भावों को कैप्चर करता है और फिर दर्शक को इस सवाल के साथ छोड़ जाता है।

वही सवाल, जिसका जवाब पिछले कई सालों से सीबीआई (CBI) ढूंढ रही है। शीना बोरा गुमशुदा है या अब इस दुनिया में नहीं है, यह तय होना अभी बाकी है। क्या सच है और क्या झूठ, कहना मुश्किल है, क्योंकि इस केस से जुड़े हर शख्स के अपने-अपने वर्जन हैं।

किसी थ्रिलर के पेस से आगे बढ़ती डॉक्युसीरीज (The Indrani Mukerjea Story Buried Truth) के अंत में बताया गया है कि शीना बोरा केस के सभी मुख्यारोपी इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यावर राय जमानत पर हैं। इन सभी से इंटरव्यूज के लिए सम्पर्क किया गया था, मगर राजी सिर्फ इंद्राणी मुखर्जी हुईं।

क्या है शीना बोरा केस?

मुंबई मेट्रो वन में काम करने वाली गुवाहाटी की शीना बोरा 24 अप्रैल 2012 से लापता है। अगस्त 2015 में मुंबई पुलिस शीना की बहन इंद्राणी को किडनैपिंग और हत्या के लिए गिरफ्तार करती है, जो बाद में शीना की मां निकलती है। पुलिस श्यामवर राय की निशानदेही पर रायगढ़ जिले से कथित तौर पर शीना के शव के हिस्से बरामद करती है। पुलिस के मुताबिक, डीएनए में यह बॉडी शीना की होने की पुष्टि होती है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Web Series In March- कपिल शर्मा की वापसी, OTT पर राज करने लौट रही 'महारानी' और इमरान हाशमी का 'शोटाइम'

इस मामले में इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी, पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्रावइर श्यावर राय की गिरफ्तारी भी होती है। इन सभी पर साजिश में शामिल होने के आरोप हैं। 

उलझे रिश्तों के बीच आसान नहीं सच की तलाश

डॉक्युसीरीज में इंद्राणी मुखर्जी के अलावा उनकी और संजीव खन्ना की बेटी विधि मुखर्जी, शीना के भाई मिखाइल बोरा (इंद्राणी और सिद्धार्थ दास का बेटा), इंद्राणी के कोलकाता प्रवास के दौरान दोस्तों, इस केस को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों, पुलिस अधिकारियों और इंद्राणी के वकीलों के इंटरव्यूज हैं। 

विधि इस केस को लेकर अपने अनुभव बताती है। वो इंद्राणी को बेगुनाह मानती है। हालांकि, एक समय ऐसा आया था, जब विधि को तय कर पाना मुश्किल था कि वो अपने पिता पीटर की साइड ले या मां की, लेकिन अंतत: वो मां के साथ जाती है, क्योंकि बकौल विधि पीटर के परिवार ने कभी उसे अपनाया ही नहीं था। अलबत्ता, शीना के साथ उसके संबंध बहन जैसे ही थे। उलझे हुए रिश्तों वाले इस परिवार की विधि एक सेंसिबल सदस्य के तौर पर सामने आती है। 

शीना के भाई मिखाइल की बातें कन्फ्यूज करती हैं। एक तरफ वो इंद्राणी के अत्याचारों को गिनाते हुए आंखे नम करता है, वहीं दूसरी ओर इंद्राणी के पैसों से एसयूवी खरीदने की बात भी स्वीकार करता है, जो उसका सपना होता है, जबकि उस वक्त शीना लापता हो चुकी थी। मिखाइल इस सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता कि उसने अपनी बहन को खोजने की कोशिश क्यों नहीं की। 

डॉक्युसीरीज में इंद्राणी इस केस से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपना पक्ष रखती हैं, जिसके मुताबिक शीना उनसे दूर हो गई है और उनसे सम्पर्क भी नहीं किया है। इंद्राणी पुरानी तस्वीरों के जरिए अपने बच्चों से अपने मधुर संबंधों को स्थापित करने की कोशिश करती हैं। 

चुस्त लेखन और स्क्रीनप्ले 

डॉक्युसीरीज का लेखन बेहद चुस्त है और अलग-अलग बयानों के साथ मुख्य कथ्य आगे बढ़ता है। एक दृश्य में इंद्राणी शीना और मिखाइल के साथ हॉलीडे की तस्वीरें दिखाते हुए कहती हैं कि उन्हें तीनों बच्चों के साथ सबसे ज्यादा खुशी मिलती थी। सीन कट होता है और मिखाइल की आवाज आती है कि यह हॉलीडे की फोटो नहीं, बल्कि कोलकाता के होटल की है, जहां इंद्राणी ने उन्हें बुलाकर यह डील की थी कि वो कभी उन्हें अपनी मां नहीं कहेंगे।

एक जगह वो कहती हैं कि शीना बहुत कुछ उनकी तरह है। डॉक्युमेंट्री इस केस की पूरी टाइमलाइन कवर करती है। पीटर, इंद्राणी और पीटर के बेटे राहुल मुखर्जी के ऑडियो क्लिप्स के जरिए शीना की गुमशुदगी और उसे ढूंढने के लिए राहुल की बेचैनी को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: Netflix New Web Series 2024- इस साल नेटफ्लिक्स पर होगा कपिल शर्मा से लेकर हनी सिंह की सीरीज का धमाल, देखिए पूरी लिस्ट

राहुल, शीना के साथ रिलेशनशिप में था और दोनों शादी करना चाहते थे। सीरीज में उस रियल फुटेज के इस्तेमाल के साथ जरूरत के हिसाब से दृश्यों को रिक्रिएट किया गया है। बिग बॉस 17 में भाग लेने वाली सना इंद्राणी की बेल लॉयर थीं। एक जगह वो भी केस के बारे में बात करती हैं।

लगभग 45 मिनट के चार एपिसोड्स की सीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रुथ केस से जुड़े पहलुओं को जस का तस दिखाती है। संबंधित लोगों के इंटरव्यूज दिखाती है और कहीं भी ये कोशिश नहीं करती कि किसी नतीजे पर पहुंचे। सीरीज बताती है कि शीना के रिमेंस अभी भी कोर्ट के एविडेंस लॉकर रूम में रखे हैं, क्योंकि किसी ने अभी तक क्लेम नहीं किया है।