Three Of Us Review: सूखे हुए रिश्तों को फिर से हरा करने की इमोशनल कहानी, जयदीप अहलावत की अदाकारी का नया अंदाज
Three Of Us Review यह एक इमोशनल कहानी है जिसमें शेफाली शाह जयदीप अहलावत और स्वानंद किरकिरे ने मुख्य किरदार निभाये हैं। फिल्म रिश्तों को खोजने के लिए अतीत में जाने की कहानी है जिसका असर वर्तमान पर भी पड़ता है।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 03 Nov 2023 08:41 PM (IST)
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। सिनेमैटोग्राफर से निर्देशक बने अविनाश अरुण धावरे की ‘थ्री ऑफ अस’ शीर्षक के अनुरूप तीन किरदारों की कहानी है, जिसके केंद्र में शैलजा है, जो डिमेंशिया (याददाश्त कमजोर होना) के शुरुआती चरण में है।
शैलजा के किरदार में शेफाली शाह हैं। वह सब कुछ भूलने से पहले वेंगुरला (कोंकण) जाना चाहती है, जहां उसका बचपन बीता है। वहां उसकी कुछ यादें दफन हैं, जिन्हें वो खोदना चाहती है। इस यात्रा में उसके साथ उसका पति दीपांकर (स्वानंद किरकिरे) भी आता है। पुराने दोस्तों, घर, स्कूल और पसंदीदा जगहों पर जाने पर शैलजा के किरदार की परत और गांठे खुलती हैं।
वहां पर वह अपने बचपन के सहपाठी और अधूरे प्यार प्रदीप कामथ (जयदीप अहलावत) को खोजती है। प्रदीप अब शादीशुदा है। शैलजा के साथ वह उन जगहों पर जाता है, जहां से उनकी खास यादें जुड़ी हैं। इस दौरान दीपांकर उनके साथ होता है। जिंदगी के पुराने घाव भी सामने आते हैं। क्या शैलजा की तलाश खत्म होगी, जिसके लिए यहां आई है, कहानी इस संबंध में है।
यह भी पढ़ें: UT69 Movie Review- जेल से बेल तक सवालों से घिरी कहानी में राज कुंद्रा का जोरदार बॉलीवुड डेब्यू
चुस्त लेखन से गहरे हुए किरदार
सिनेमाघरों में रिलीज थ्री आफ अस कई फेस्टिवल् का सफर कर चुकी है। अविनाश अरुण, ओंकार अच्युत बर्वे और अर्पिता चटर्जी का लेखन फिल्म की आत्मा हैं। लेखन के स्तर पर हर किरदार पर गहराई से काम हुआ है। पाताल लोक वेब सीरीज का निर्देशन कर चुके अविनाश ने पुरानी यादों के साथ उन जगहों पर लौटने की खुशी, ग्लानि और वर्तमान के द्वंद्व को सुगठित तरीके से चित्रित किया है।
वर्षों बाद हो रही इस मुलाकात में प्रदीप पहली बार सहज नजर नहीं आता है। तुम बोलने को लेकर झिझक है। दीपांकर इस बात से नाराज है कि शैलजा ने उसे अपने बचपन के बारे में क्यों नहीं बताया। दूसरी ओर प्रदीप से मिलकर शैलजा खुश है।वहीं, शैलजा की वापसी से स्तब्ध बैंक मैनेजर प्रदीप (जयदीप अहलावत) ने फिर से कविताओं को लिखना आरंभ कर दिया है। इस पर उसकी पत्नी उलाहना भी देती है। बहरहाल, शैलजा को खोने का प्रदीप को उतना अफसोस नहीं है। पत्नी सारिका (कादम्बरी कदम) के साथ उसका रिश्ता बहुत मजबूत नजर आता है।