Tooth Pari When Love Bites Review: असरहीन और धारहीन है ये वैम्पायर स्टोरी, रोमांच में चूकी कहानी
Tooth Pari When Love Bites Review वैम्पायर कहानियां दर्शकों को लुभाती हैं मगर इन्हें पश्चिमी परिप्रेक्ष्य में ही देखने की आदत होने के कारण भारतीयकरण ज्यादा असर नहीं छोड़ पाते। नेटफ्लिक्स की ताजा सीरीज भी ऐसी कुछ दिक्कतों से जूझती है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 20 Apr 2023 08:56 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। भारत मनोरंजन जगत में वैम्पायर की कहानियों को ज्यादा भुनाया नहीं गया है। एकता कपूर के धारावाहिक प्यार की यह एक कहानी ट्वाइलाइट और वैम्पायर डायरीज से प्रेरित रही हैं। हालांकि, इन कहानियों का जिस तरह से भारतीयकरण किया गया, वो बहस का विषय है।
मगर, यह ख्याल ही अपने आप में एक्साइट करने वाला है कि इंसानी खून पर जिंदा रहने वाले पश्चिम के मिथकीय प्राणी वैम्पायर को भारतीय परिप्रेक्ष्य में कैसे दिखाया जाए?
ट्वाइलाइट और वैम्पायर डायरीज जैसे शोज में उनका पहनावा, तौर-तरीके, रस्मों-रिवाज और सदियों तक जिंदा रहने के कारण होने वाली दिक्कतें... सब पश्चिमी परिवेश और सभ्यता के हिसाब से रहा। इसीलिए सोच के स्तर तक इसका भारतीयकरण एक्साइट करता है।
ओटीटी स्पेस के प्रचार के साथ वैम्पायर डायरीज जैसी कहानियों को भारत में भी खूब दर्शक मिले तो निर्देशक प्रतिम दासगुप्ता के जहन में इंडियन वैम्पायर स्टोरी का पनपना लाजिमी है। वो इस कहानी को कोलकाता ले गये हैं। आठ एपिसोड्स में फैली यह वैम्पायर स्टोरी एक प्रयोग के तौर पर देखी जा सकती है। हालांकि, वैम्पायर कहानियों में मनोरंजन की खुराक ढूंढने वाले दर्शक के लिए टूथ परी निराश कर सकती है।
क्या है टूथ परी की कहानी
दूसरी वैम्पायर कहानियों की तरह टूथ परी भी प्रेम कहानी है। यह अपनी देसी ट्वाइलाइट है। टूथ फेयरी और वैम्पायर कथा का मिश्रण है। कहानी के केंद्र में दो मुख्य किरदार हैं- शर्मीला डेंटिस्ट रॉय और वैम्पायर वंश की रूमी। एक दिन रूमी अपना दांत फिक्स करवाने रॉय के पास आती है।
रूमी को देखकर रॉय का दिल धड़कने लगता है। दोनों प्यार करने लगते हैं। रॉय, रूमी को अपने परिवार से मिलवाने ले जाता है। रूमी परिवार को इतना पसंद आती है कि दोनों की शादी करवाने की योजनाएं बनने लगती हैं, इस बात से बेखबर कि रूमी वैम्पायर है, जिन्हें जिंदा रहने के लिए ताजा इंसानी खून चाहिए। पुलिस अफसर कार्तिक पाल को रूमी को खोया हुआ दांत मिलता है। अपने पिता की कहानियों पर उसका यकीन मजबूत हो जाता है कि वैम्पायर होते हैं। लूना लूका रेवती इंसानों की तंत्र-मंत्र करने वाली जमात की मुखिया है। यह जमात वैम्पायरों की दुश्मन है। अब इन दोनों की प्रेम कहानी का अंजाम क्या होगा? परिवार को पता चलेगा कि रूमी वैम्पायर है तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी? रूमी अपनी भूख कैसे मिटाएगी? तमाम सवालों के जवाब आठ एपिसोड्स का खाका तैयार करते हैं।