'अब मैं वैसे जी पा रही हूं...' Divyanka Tripathi ने टीवी शो में वापसी करने पर कही ये बात
दिव्यांका त्रिपाठी कई सालों से छोटे पर राज कर रही हैं। अब वक्त के साथ एक्ट्रेस वेब सीरीज की दुनिया में छा रही हैं। इन दिनों अभिनेत्री अपना आने वाली सीरीज ‘अदृश्यम द इनविजिबल हीरो’ को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज में दिव्यांका एक खुफिया एजेंट के किरदार में नजर आएंगी। ये पहली बार होगा जब एक्ट्रेस ऐसे किरदार में दिखाई देगी।
प्रियंका सिंह, मुंबई। टीवी पर दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी अब डिजिटल प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं। आगामी दिनों में वह वेब सीरीज ‘अदृश्यम: द इनविजिबल हीरो’ में खुफिया एजेंट के किरदार में नजर आएंगी।
क्या डिजिटल प्लेटफार्म के दौर में धारावाहिक की छवि को तोड़कर बाहर निकलना आसान हो गया है?
जब मैंने टीवी में काम करना शुरू किया था, तब वाकई मुझे लेकर किसी ने कल्पना नहीं की थी कि मैं दमदार रोल या फिर स्टंट कर सकती हूं। वास्तव में मैं तो आर्मी में जाना चाहती थी, एनसीसी में थी। स्कूल से ही मेरे भीतर एक अनुशासन रहा है। टीवी में डरी-सहमी, भोली-भाली लड़की के रोल मिले।
यह भी पढ़ें- बिग बॉस को लेकर Divyanka Tripathi ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- कभी नहीं बनूंगी इस शो का हिस्सा
तब चलन भी वैसे ही किरदारों का था। 18 साल के करियर में मैं अपना एनसीसी वाला साइड कहीं दिखा ही नहीं पाई थी। ‘खतरों के खिलाड़ी’ रियलिटी शो पहला प्लेटफार्म था, जहां पर दिखा पाई कि मैं स्टंट भी कर सकती हूं। अब मैं वैसे जी पा रही हूं, जैसी मैं हूं। कई बार मन करता था कि अपने दर्शकों को बताऊं, मगर धैर्य रखना पड़ा।
इस इंडस्ट्री में धैर्य रखना कितना आसान हो पाता है?
यकीन मानिए प्रोजेक्ट्स के बीच में जो प्रतीक्षा करनी होती है, वह थका देने वाला समय होता है। मैं करियर में जिस तरह का ग्राफ चाहती हूं, जब तक वैसा काम नहीं मिलता है, तब तक मैं प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं करती हूं। धैर्य नहीं रखा, तो गलत काम चुन लेंगे। फिर पछतावा भी हो सकता है। कई बार तो बड़े बैनर के प्रोजेक्ट को मना करना पड़ता है। इस इंडस्ट्री में हर कदम पर धैर्य की परीक्षा होती है।बड़ी फिल्मों में ऐसा क्या नहीं दिखा, जो उन्हें मना करना पड़ा?
चुनौतीपूर्ण रोल। कई बार लड़कियों के लिए फिल्मों में कम चुनौतियां होती हैं। मेरे किरदार के होने या न होने से अगर कहानी में फर्क नहीं पड़ रहा है, तो उसमें न होना ही बेहतर है। मुझे ना कहने में कोई डर नहीं लगता है। मैं खुद को उस लायक बनाना चाहती हूं कि मुझे जब रोल ऑफर हो, तो रिप्लेस न किया जा सके।