Move to Jagran APP

Tunisha Sharma की मौत के बाद अली बाबा शो के पुराने सेट पर लौटी पूरी टीम, हुआ पूजा-पाठ

Ali Baba Shooting Set टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल की पूरी टीम एक बार फिर अपने शो के ऑरिजिनल सेट पर जा पहुंची है। इस शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद सील कर दिया गया था।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 17 Jan 2023 06:01 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit Tunisha Sharma Instagram, Tunisha Sharma Died, Sayantani Ghosh, ali baba set
 नई दिल्ली, जेएनएन। Ali Baba Shooting Set: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद टीवी शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की शूटिंग को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था, जिसके बाद इस शो की शूटिंग शुरू हुई लेकिन अली बाबा के उस सेट पर नहीं जहां तुनिषा ने अपनी जान ली थी, बल्कि शो से जुड़ी पूरी टीम नायगांव में बने सेट पर मूव हो गई थी। वहीं अब पूरे 24 दिनों के बाद शो के ऑरिजिनल सेट पर कास्ट और क्रू लौट आए हैं, जो लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद सील कर दिया गया था।

'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के पुराने सेट पर लौटी पूरी टीम

इस जानकारी इस शो में नजर आ रहीं टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा कि- ओरिजनल सेट पर लौटना इतना आसान काम नहीं था, लेकिन यही वक्त की जरूरत थी। उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। हमें बीती रात ही पता लगा कि हम वापस पुराने सेट पर शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। जो कुछ भी हुआ उसे भुला पाना वाकई बहुत ही मुश्किल है।'

View this post on Instagram

A post shared by Sayantani (@sayantanighosh0609)

इस दौरान सायंतनी ने आगे कहा- मैं समझती हूं कि पुराने सेट पर लौटना हमारी जरूरत है क्योंकि इस वजह से शो को नुकसान हो रहा है। हालांकि, प्रड्यूसर्स जितना कर सकते थे उतना उन्होंने किया, लेकिन अब जो सीन्स हैं उसके लिए यहां लौटना बेहद जरूरी था। हम सभी तुनिषा को मिस कर रहे हैं।

पुराने सेट पर हुई पूजा

पुराने सेट पर जाने से पहले इस शो के मेकर्स ने कुछ-कुछ बदलाव किए। जैसे- सेट पर सफेद कलर से नया पेंट कराया है, कई लाइट लगवाई हैं और नई पेंटिग भी लगाई गई हैं। इतना ही नहीं सोमवार को 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर पूजा भी करवाई गई।

तुनिषा का मेकअप रूम हुआ सील

सायंतनी ने बताया कि जिस मेकअप रूम को तुनिषा और शीजान इस्तेमाल किया करते थे। उसे क्राइम सीन की वजह से सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'प्रोडक्शन हाउस वो हर कोशिश कर रही है ताकि हम सेट पर कम्फर्टेबल महसूस करें और वे कोशिश कर रहे हैं कि सेट पर पॉजिटिविटी वाला माहौल रहे।'

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan संग इंदौर पहुंची जया बच्चन पैपराजी पर हुईं आगबबूला, कहा- 'नौकरी से निकाल दो इन्हें...'

यह भी पढ़ें- Vijay Antony का 'पिचाईकरण 2' के सेट पर हुआ हादसा, मलेशिया के अस्पताल में भर्ती