Move to Jagran APP

KBC15: शानदार तरीके से शुरू होने जा रहा है अमिताभ बच्चन का शो, इस दिन से होगा टेलीकास्ट

Kaun Banega Crorepati 15 अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस बीच मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म किया और नए सीजन का नया प्रोमो लॉन्च किया। इसी के साथ शो की डेट का एलान किया है। ये शो अगले महीने यानी अगस्त में शुरू होने जा रहा है।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavPublished: Mon, 31 Jul 2023 08:50 PM (IST)Updated: Mon, 31 Jul 2023 08:50 PM (IST)
Kaun Banega Crorepati 15 Amitabh Bachchan Photo Credit Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का मोस्ट पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति'  (Kaun Banega Crorepati) का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने फैंस का ये इंतजार खत्म किया और नए सीजन का नया प्रोमो लॉन्च  किया। इसी के साथ शो की डेट का एलान किया है।

इस दिन से शुरू होगा केबीसी का 15वां सीजन

सोनी चैनल ने प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ ज्ञानदार, धनदार और शानदार होगा इस बार का सीजन।’ इसके साथ ही मेकर्स ने शो के लॉन्च डेट की भी घोषणा की है और बताया है कि यह शो 14 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात को 9 बजे से प्रसारित होगा। प्रोमो में अमिताभ बच्चन काफी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक्टर जोर-शोर से लोगों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इस बार का सीजन कई मायनों में खास होने वाला है। जहां सब कुछ एक नए रूप में नजर आएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

शो के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ

अमिताभ बच्चन  के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'गणपथ पार्ट 1' में नजर आएंगे। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 20 अक्टूबर को  रिलीज की जाएगी। इसके अलावा अमिताभ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' का भी हिस्सा हैं।

साल 2000 में शुरू हुआ था ये शो

बता दें, पहले सीजन से शुरू हुआ ये शो अब 15वें सीजन तक पहुंच गया है। साल 2000 में पहला सीजन आया था। इस शो ने तुरंत दर्शकों से कनेक्शन बना लिया था। इस शो की खास बात यह है कि तीसरे सीजन के अलावा सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं, जिसके चलते इस शो की टीआरपी हमेशा टॉप में रही है।  अब देखना होगा सीजन 15 की टीआरपी की लेवल तक पहुंचती है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.