Anup Soni ने IPL की सट्टेबाजी से जुड़े अपने डीपफेक वीडियो पर की बात, बोले- यह बहुत डरावना है
कुछ दिनों पहले अभिनेता अनूप सोनी का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में वह आईपीएल बेटिंग को प्रमोट करते हुए और एक शख्स के टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करने की अपील करते नजर आए थे। अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि यह डीपफेक वीडियो था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा समेत कई स्टार्स के डीपफेक और एआई जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब 'क्राइम पेट्रोल' के होस्ट अनूप सोनी भी डीपफेक का शिकार हो गए। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह आईपीएल सट्टेबाजी को प्रमोट करते नजर आए। साथ ही उन्होंने लोगों से टेलीग्राम चैनल जॉइन करने की भी अपील की।
अब खुद अनूप सोनी ने इस मामले पर बात की है। एक्टर ने बताया है कि मैं खुद उस वीडियो को देख कर शॉक्ड रह गया था, जो गैरकानूनी एक्ट को बढ़ावा दे रहा था। चलिए जानते हैं उन्होंने आगे क्या कहा।
यह भी पढ़ें: Anup Soni डिजिटल प्लेटफॉर्म को कर रहे इंज्वॉय, वेब सीरीज For Your Eyes Only में नई भूमिका में आएंगे नजर
आवाज सुनकर हो गए थे हैरान
हाल ही में एचटी से बात करते हुए अनूप सोनी ने कहा कि मैं उस वीडियो पर 31 मिलियन व्यूज देखकर चकित रह गया, जो एक गैरकानूनी एक्ट को बढ़ावा दे रहा था। उसमें मेरा वीडियो और आवाज भी जुड़ी हुई थी। मैं उस वीडियो में अपनी आवाज सुनकर हैरान रह गया, जो मैंने कभी नहीं बनाया था।
इसके आगे उन्होंने कहा कि वीडियो भले ही उनका है, लेकिन ऑडियो स्क्रिप्ट में इस्तेमाल किए गए शब्दों को दूसरे वीडियो से लिया गया है, जिसे उनकी एआई जनरेटेड आवाज में सुनाया गया है।