आधी रात को Arti Singh के पति ने निभाई पहली रसोई की रस्म, 'हलवा' की जगह बनाई ये स्पेशल डिश
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह शादी के बंधन में बंध गई है। अभिनेत्री ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान से मुंबई के इस्कॉन मंदिर में फेरे लिए थे । अब शादी के 10 दिन बाद इस कपल ने अपनी पहली रसोई की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है जो रात 1.45 मिनट पर हुई ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) ने 25 अप्रैल को अपने टाइम ब्वॉयफ्रेंड दीपक चौहान (Dipak Chauhan) संग शादी रचाई। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इस कपल ने एक-दूजे को अपना जीवन साथी। शादी के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं।
इन फोटोज में कपल की शादी की सभी रस्मों की झलकियां देखने को मिल रही है। वहीं अब शादी के 10 दिन बाद आरती सिंह (Arti Singh) ने अपनी पहली रसोई की एक झलक दिखाई। तो चलिए जानते हैं कि आखिर आरती ने अपनी पहली रसोई में क्या-क्या बनाया।
यह भी पढ़ें- Govinda की भांजी रागिनी खन्ना ने क्रिश्चियन धर्म अपनाने पर मांगी माफी, कहा- 'अब मैं कट्टर हिंदू सनातनी हूं'
आरती और दीपक की पहली रसोई
गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में दीपक चौहान संग फेरे लिए थे। इस कपल ने एक-दूजे का हाथ थामे सात जन्मों की कसमें खाई थी। देर रात इंस्टाग्राम अभिनेत्री ने इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की, जिसमे उनके पति नजर आ रहे हैं और वह अपनी पहली रसोई बना रहे हैं।
पहली फोटो में कुकर के अंदर आलू-मटर की सब्जी दिखाई दे रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में किचन में खड़े पति दीपक नजर आ रहे हैं, जो उनके लिए मैगी बना रहे हैं। आरती सिंह ने इस फोटो के लिखा है, 'रात के 1.45 बजे... पहली रसोईं।' साथ ही दूसरी फोटो में मैगी नजर आ रही है, जो दीपक ने खुद बनाई है। वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आरती सिंह ने अपनी पहली रसोई में आलू-मटर की सब्जी बनाई थी।