Avika Gor: 'मेरी 6-7 शादियां हुई हैं, तीन बार मरकर वापस आई हूं', 'ससुराल सिमर का' के अटपटे सींस पर बोलीं अविका
Avika Gor On Sasural Simar Ka छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर ने कई टेलीविजन सीरियल्स में काम किया है जिनमें से एक ससुराल सिमर का भी है। हालांकि एक्ट्रेस को शो में अपना रोल बिल्कुल भी पसंद नहीं था। जानें क्यों?
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 11 Jun 2023 09:20 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Avika Gor On Sasural Simar Ka: अविका कौर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) से मिली। आज भी लोग उन्हें छोटी आनंदी के रूप में पहचानते हैं। अविका ने लंबे समय तक फेमस शो 'ससुराल सिमर का' में काम किया, जो हिट सीरियल्स में से एक था।
अविका ने 'ससुराल सिमर का' में रोली का किरदार निभाया था। वह करीब 5 साल तक शो से जुड़ी रहीं। सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अविका ने शो के कुछ ऐसे सींस को याद किया, जो उन्हें बेतुके लगते हैं।
'ससुराल सिमर का' पर क्या बोलीं अविका?
जब अविका पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने करियर में कोई ऐसा रोल किया है, जिसने उनके अंदर झुंझलाहट पैदा कर दी हो कि उन्होंने वो किरदार क्यों किया? इस पर एक्ट्रेस ने 'ससुराल सिमर का' में अपने कैरेक्टर रोली का नाम लिया। उन्होंने कहा-"ससुराल सिमर का में रोली का कैरेक्टर, क्योंकि उसमें बहुत कुछ हुआ। मैंने भूत से कहा कि कानून अपने हाथ में मत लो। मेरे पेट में त्रिशूल घोंपा गया। उसमें इंपॉसिबल चीजें हो रही थीं। तीन बार तो मैं मरकर वापस आई हूं। 50 बार किडनैप हो चुकी हूं। 6-7 शादियां हुईं। उस शो में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ है। तीन बार एक ही शख्स के साथ शादी हुई थी और तीन बार किसी और के साथ होते-होते रह गई। मुझे ऐसा लगता था कि मेरी लाइफ में कितना टेंशन है।"
किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं अविका गौर?
साउथ फिल्मों में धमाल मचा चुकीं अविका गौर जल्द ही हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली हैं। वह विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' (1920: Horrors of the Heart) में बतौर लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) ने किया है। फिल्म 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बात करें अविका गौर के टेलीविजन करियर की तो वह 'बालिका वधू', 'राजकुमार आर्यन', 'लाडो', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।