Move to Jagran APP

स्टार किड्स का सफर अविका गौर को लगता है आसान, SRK-विद्या बालन को मानती हैं प्रेरणास्रोत

अविका कहती हैं कि मेरे जैसे कलाकार के लिए जिसको लोगों ने बचपन से ही इतना प्यार दिया है ज्यादा मेहनत करना मेरी जिम्मेदारी बन जाती है। उन्हें लगना चाहिए कि मैं जिंदगी में कुछ अलग कर रही हूं जो अविका 15 साल पहले देखते थे वही नहीं है। विद्या बालन शाह रुख खान मृणाल ठाकुर उन्हीं कलाकारों के नाम हैं जो टीवी इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री में गए हैं।

By Deepesh pandeyEdited By: Mohammad SameerPublished: Wed, 27 Sep 2023 05:30 AM (IST)Updated: Wed, 27 Sep 2023 05:30 AM (IST)
स्टार किड्स का सफर अविका गौर को लगता है आसान (फाइल फोटो)

टीवी की दुनिया से निकलकर फिल्मों में अपनी राह बनाना और फिर स्वयं का स्टारडम स्थापित करना आसान नहीं होता है। टीवी जगत के आए कई कलाकार इसी संघर्ष में लगे हुए हैं। धारावाहिक बालिका वधू फेम अभिनेत्री अविका गौर भी इसी कतार में शामिल हैं। फिलहाल दक्षिण भारतीय फिल्मों में सक्रिय अविका इसके लिए प्रेरणा लेती हैं शाह रुख खान, विद्या बालन और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकारों से।

दैनिक जागरण से की बातचीत

दैनिक जागरण से बातचीत में अविका कहती हैं, ‘जब फिल्म इंडस्ट्री में आपका कोई गाडफादर नहीं होता या आपके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं होता है, तो आपके लिए सफर स्टार किड्स के मुकाबले ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आपको अपने सपने पूरे करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ेंः Dada Saheb Phalke Award 2023: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुनी गईं वहीदा रहमान, पीएम मोदी ने ऐसे दी बधाई

मेरे जैसे कलाकार के लिए, जिसको लोगों ने बचपन से ही इतना प्यार दिया है, तो ज्यादा मेहनत करना मेरी जिम्मेदारी बन जाती है। उन्हें लगना चाहिए कि मैं जिंदगी में कुछ अलग कर रही हूं, जो अविका 15 साल पहले देखते थे वही नहीं है। विद्या बालन, शाह रुख खान, मृणाल ठाकुर सभी उन्हीं कलाकारों के नाम हैं, जो टीवी इंडस्ट्री से फिल्म इंडस्ट्री में गए हैं और बिना किसी फिल्मी परिवार से होते हुए अपना स्टारडम बनाया है।

खुद भी आउटसाइडर होने के कारण मैं समझ पाती हूं कि यह कितनी मेहनत वाली जिंदगी है। इसी वजह से इन कलाकारों को बहुत सारा प्यार मिला है, मुझे भी यह चीज प्रेरित करती है। मुझे भी साबित करना है कि मैं लोगों के इस प्यार के योग्य हूं।’


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.