बालिका वधू फेम Avika Gor सात साल बाद टीवी पर करेंगी वापसी, एकता कपूर के इस हिट सीरियल में आएंगी नजर?
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर इन दिनों चर्चा में हैं। खबर है कि एक्ट्रेस एकता कपूर के शो नागिन 7से टीवी पर कमबैक करने की तैयारी में हैं। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि अविका ने एक पोस्ट के जरिए की। एक्ट्रेस ने फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ दी है। फिलहाल नागिन चाहें जो भी हो फैंस शो की वापसी के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अविका गौर को हिट टेलीविजन शो बालिका वधू में आनंदी के रोल में देखा गया था। इसी के बाद से वो घर-घर पॉपुलर हो गईं। कथित तौर पर एक्ट्रेस सात साल बाद टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
अविका गौड़ ने क्या दिया जवाब?
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 वर्षीय एक्ट्रेस एकता कपूर के शो नागिन 7 में नजर आ सकती हैं। एकता कपूर के इस डेली सोप में नाग नागिन की कहानियां दिखाई जाती हैं। हालांकि अविका ने अब इस बात का खंडन किया है। अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर रिएक्ट करते हुए लिखा,'क्या ऐसा है? मुझे इसके बारे में क्यों नहीं पता?' यानी साफ है कि उन्होंने अफवाहों पर विराम लगा दिया है और वो एकता कपूर के 'नागिन 7' में नजर नहीं आएंगी।
यह भी पढ़ें: 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद की गई थी इन चाइल्ड आर्टिस्ट की एक्टिंग, अब इतना बदल गया लुक
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर दिया था हिंट
फरवरी 2025 में एकता कपूर ने नागिन 7 की घोषणा की थी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपनी टीम के साथ ऑफिस में बैठकर अपकमिंग सीजन के बारे में बात करते हुए नजर आ रही थीं। निर्माता अपनी टीम के सदस्य का चेहरा दिखाती है और कहती है, "जो कोई जानना चाहता है कि नागिन कहां है, वह लड़की है।" जब उनसे पूछा गया, तो उनकी टीम के सदस्य ने चुटकी लेते हुए कहा, "नागिन चोटियों के पीछे, पर्वत के नीचे है।"
कौन होगी इस सीजन की नागिन?
एकता कपूर आगे कहती हैं,'सर्व सर्व, बहुत बहुत श्रेष्ठ, अति श्रेष्ठ, नागिन बनाने का समय आ गया है।' नए सीजन के लिए थीम/नारा तय करते हुए फिल्म निर्माता ने आगे कहा, 'सर्व, सुपर श्रेष्ठ, परम श्रेष्ठ, अनादि, सुपर अनादि, नागिन। मैं इसे बनाने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि अब मैंने हर तरह की श्रेष्ठ, आदी पति और नागिनों का किरदार निभा लिया है। अब हमें कुछ बनाने की जरूरत है, सर्व सर्व श्रेष्ठ।'
नागिन 6 का पहला एपिसोड 12 फरवरी, 2022 को प्रसारित हुआ था और आखिरी एपिसोड 9 जुलाई, 2023 को आया था। इस सीजन में तेजस्वी प्रकाश मुख्य भूमिका में थीं, उनके साथ सिम्बा नागपाल, महक चहल और श्रेय मित्तल भी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।