Move to Jagran APP

'भाबी जी घर पर हैं' और 'शक्तिमान' में काम कर चुके थे Firoz Khan, सोशल मीडिया पर 'अमिताभ बच्चन' बन कमाया नाम

Bhabi Ji Ghar Par Hai और शक्तिमान जैसे सीरियल्स में काम कर चुके जाने-माने अभिनेता फिरोज खान (Firoz Khan) अब नहीं रहे। अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। फिरोज को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मिमिक्री के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज हैं जिसमें वह अमिताभ की नकल करते हुए नजर आये।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Thu, 23 May 2024 04:45 PM (IST)
Hero Image
शक्तिमान और भाबी जी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर फिरोज खान का निधन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान (Firoz Khan) का निधन हो गया है। फिरोज 'भाबी जी घर पर है' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) और 'शक्तिमान' (Shaktimaan) जैसे सीरियल्स में काम कर चुके थे। उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मिमिक्री कर पॉपुलैरिटी मिली थी। 

नहीं रहे अभिनेता फिरोज खान

फिरोज खान पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के बदाऊं में थे। 23 मई को सुबह उन्होंने बदाऊं में आखिरी सांस ली। अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। वह पिछले कुछ समय से बदाऊं के काबूलपुरा स्थित अपने घर पर ठहरे हुए थे। बदायूं क्लब के सचिव डा.अक्षत अशेष के मुताबिक, अभिनेता ने 4 मई को मतदाता महोत्सव में अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दी थी। 

इन टीवी सीरियल्स में आ चुके थे नजर

फिरोज खान छोटे पर्दे के चर्चित अभिनेताओं में से एक थे। उन्होंने कई कॉमेडी ड्रामा में काम किया है, जिसमें 'भाबी जी घर पर है', 'हप्पू की उल्टन पल्टन', 'साहिब बीवी और बॉस', 'शक्तिमान' और 'जीजा जी छत पर है' जैसे सीरियल्स में शामिल हैं। यही नहीं, अभिनेता ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। दिग्गज सिंगर अदनान सामी के पॉपुलर गाने 'थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे' में भी फिरोज खान नजर आये थे।

यह भी पढ़ें- 'आजकल कोई भी Cannes चला जाता है', अनुपम मित्तल ने नमिता थापर पर कसा तंज? वायरल हुआ Shark Tank जज का पोस्ट

सोशल मीडिया के अमिताभ बच्चन थे फिरोज खान

टीवी सीरियल्स और म्यूजिक वीडियो में तो फिरोज खान ने काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने के बाद मिली। वह बिग बी के डुप्लीकेट कहे जाते हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने बिग बी की नकल करते हुए कई वीडियोज शेयर किये हैं। वह अभिनेता के फिल्मी सीन और कैरेक्टर को रीक्रिएट करते थे और उन्होंने डुप्लीकेट बनकर लाइव परफॉर्मेंस भी किये हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिरोज के एक लाख 9 हजार फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें- Abhishek Kumar के 'खतरों के खिलाड़ी 14' में जाने की ये है असल वजह, क्या रोहित शेट्टी पूरा होने देंगे मकसद?