Move to Jagran APP

Bharti Singh On Son Laksh: भारती सिंह ने जानें क्यों कहा, 'बेटा 16-18 वर्ष का होने पर करें मैकडोनाल्ड में काम'

Bharti Singh On Son Laksh भारती सिंह ने 3 महीने पहले एक बेटे को जन्म दिया हैl उन्होंने अब एक इंटरव्यू में कहा है कि वह चाहती है कि उनके बच्चे 16 से 18 वर्ष के होने पर पार्ट टाइम जॉब करेंl (फोटो भारती सिंह इंस्टाग्राम)

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 01:47 PM (IST)
Hero Image
Bharti Singh On Son Laksh: भारती सिंह टीवी कलाकार हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Bharti Singh On Son Laksh: हास्य कलाकार भारती सिंह ने कहा है कि वह चाहती है कि जब उनके बच्चे 16 से 18 वर्ष के हो जाएl तब वह मैकडॉनल्ड में काम करेंl अभी उनके बेटे की आयु मात्र 3 महीने हैl उन्होंने हर्ष लिंबाचिया से शादी की हैl भारती सिंह ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य उर्फ गोला रखा है और उन्होंने इच्छा जताई है कि जब वह 16 से 18 वर्ष का हो तब वह पार्ट टाइम काम करेंl नेहा धूपिया के साथ एक लाइव इंस्टाग्राम सेशन में उन्होंने यह बात कही हैl

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को इसी वर्ष बेटा हुआ है

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को इसी वर्ष बेटा हुआ हैl भारती सिंह ने कहा, 'अब हम हर समय चाहते हैं कि हम कम काम करेंl हम अपना कोई भी नया काम लेने के पहले बहुत विचार करते हैंl खासकर जब हमारे साथ लक्ष्य हैl हमें लगता है कि हमें उसे कुछ समय देना चाहिए ताकि वह अपना आगे ख्याल रख सकेl'

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

भारती सिंह अमेरिका की जीवनशैली का समर्थन करती है

भारती सिंह ने आगे कहा, 'आप जानती हैं जिस प्रकार अमेरिका में बच्चे स्कूल जाते हैं और काम भी करते हैंl मैं भी उसी प्रकार की जीवनचर्या का समर्थन करती हूंl मेरा मानना है कि 16 से 18 वर्ष के होने के बाद आपको अपने परिवार से वित्तीय मदद देने की आवश्यकता नहीं हैl'

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

भारती सिंह चाहती है कि उनका बेटा पढ़ाई भी करें और मैकडॉनल्ड में काम भी करें

भारती सिंह ने आगे कहा कि वह चाहती है कि उनका बेटा पढ़ाई भी करें और मैकडॉनल्ड में काम भी करेंl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई भी करें और सलून में काम भी करेंl भारती सिंह कहती है, 'मुझे बहुत खुशी होगी अगर मेरे बच्चे पार्ट टाइम काम करें क्योंकि मुंबई जैसे शहरों में रहना बहुत मुश्किल हैl'