Bigg Boss: बुरा फंसा बिग बॉस का ये एक्स कंटेस्टेंट, ED ने इस मामले में भेजा समन
सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस से खास फैंस के दिलों पर राज करने वाले अब्दू रोजिक का नाम इस समय मुसीबत में पड़ता हुआ नजर आ रहा है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर तजाकिस्तान के सिंगर Abdu Rozik के खिलाफ समन जारी किया गया है जिसके चलते अब्दू ने ईडी के सामने अपने बयान भी दर्ज कराए हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 27 Feb 2024 11:57 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की रडार पर आए दिन कोई न कोई सेलेब्स चढ़ता हुआ नजर आता है। इस कड़ी में नया नाम तजाकिस्तान के फेमस सिंगर और बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक का शामिल हो रहा है।
खबर है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर छोटे भाईजान के नाम से मशहूर अब्दू की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी की तरफ से अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को समन भेजा गया है, सिर्फ इतना ही नहीं इस मामले को लेकर अब्दू ने अपने बयान भी दर्ज कराए हैं। आइए जानते हैं कि आखिरकार पूरा मामला क्या है।
जानिए क्या है पूरा मामला
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक अब्दू रोजिक के खिलाफ ईडी की ओर से समन भेजा गया है, जिसके आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपने बयान दर्ज कराने हैं। 27 फरवरी को मुंबई में स्थिति ईडी के ऑफिस में बिग बॉस फेम अब्दू ने इस मसले को लेकर अपने बयान भी दिए हैं।Abdu Rozik summoned by ED in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/GMP0ucI46T#AbduRozik #ED #BigBoss #MoneyLaundering pic.twitter.com/lWBqpLAWdU
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2024
ईडी ने उनसे इस मामले को लेकर भी पूछताछ कर रहा है कि क्या ड्रग अली असगर सीराजी के साथ उनका कोई कनेक्शन है या नहीं। इस वजह से फिलहाल तजाकिस्तान के पॉपुलर सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दू रोजिक का नाम विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है।
मालूम हो कि बिग बॉस के एक और कंटेस्टेंट का नाम भी बीते दिनों इस मामले को लेकर चर्चा में रहा था। ऐसे में फिलहाल इस खबर के सामने आने के बाद यकीनन तौर पर अब्दू के फैंस को करारा झटका लगा है।