Bigg Boss 16: टीना ने जब छोड़ा साथ तो ये कंटेस्टेंट बनी शालीन की हमदर्द, शो में नजर आएगी अब नई जोड़ी
Bigg Boss 16 बिग बॉस के घर में हर पल रिश्ते बदल रहे हैं। हाल ही में टीना दत्ता और शालीन ने ग्रैंड फिनाले नजदीक आते-आते एक-दूसरे से रास्ते जुदा कर लिए। इन दोनों के एक-दूसरे का साथ छोड़ते ही अब ये कंटेस्टेंट शालीन की हमदर्द बन चुकी अहि।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 26 Jan 2023 03:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 अब ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां घर में मौजूद सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट खुद के अपना प्यार और गुस्सा एक-दूसरे के प्रति व्यक्त करते हैं। अब हाल ही में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला।
नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान प्रियंका और शिव का जमकर झगड़ा हुआ, तो वही एमसी स्टैन और अर्चना ने भी एक-दूसरे की पूरी पोल खोल दी। लेकिन इन सबके बीच जैसे ही टीना और शालीन का आपस में झगड़ा हुआ और एक्टर देवदास बने घर की एक फीमेल कंटेस्टेंट उनकी हमदर्द बन गईं।
टीना के छोड़ते ही शालीन की हमदर्द बनी ये कंटेस्टेंट
दरअसल 15वें हफ्ते में वीकेंड के वार में मिली सलमान खान की फटकार के बाद और लगातार टीना दत्ता के साथ हो रही लड़ाई से शालीन काफी परेशान हो गए। इसके अलावा उनकी सखी प्रियंका से भी उनकी तू-तू, मैं-मैं काफी हुई। दो दोस्तों के छूट जाने से परेशान शालीन अपना दुखड़ा सौंदर्या के सामने रोते थे, लेकिन बीते हफ्ते वह भी शो से एविक्ट हो गईं।उनके जाने के बाद शालीन अकेले हो गए, जिसकी वजह से वह डिप्रेस हो गए। डिप्रेशन से जूझ रहे शालीन ने डॉक्टर से कंसल्टेशन करने के अलावा निमृत को अपने डिप्रेशन के बारे में बताया और उनसे इससे बाहर निकलने में मदद मांगी। निमृत भी सब कुछ भुलाकर एक्टर की हेल्प करती दिखाई दीं।
shalin bhanot and nimrit conversation on mental health issue. #shalinbhanot #nimritkaurahluwalia pic.twitter.com/wcAHCCoG3Y
— Tanya Arora (@TanyaAr83384443) January 26, 2023
निमृत ने शालीन को बताया डिप्रेशन से लड़ने का तरीका
शालीन बीते एपिसोड में बाथरूम एरिया में निमृत कौर अहलूवालिया से ये पूछते हुए नजर आए कि उन्होंने अपने मेंटल हेल्थ इश्यू के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं जब भी अपनी आंखें बंद करता हूं, मेरे दिमाग में कई बाते चलती हैं और मैं उसकी वजह से सो नहीं पा रहा हूं।आप अपने आप को मेंटल इश्यू की स्थिति से कैसे बाहर लेकर आईं। इस बात का जवाब देते हुए निमृत कौर अहलूवालिया ने उन्हें डिप्रेशन से लड़ने का तरीका बताते हुए कहा, 'आपको जो भी चीजें पसंद हैं, यहां पर आप उनके बारे में सोच सकते हो। आप वर्कआउट कर सकते हो और या आप सिर्फ बाहर के बारे में सोचो, ये चीजें आपकी मदद करेंगी'।