Bigg Boss 16: सलमान खान की फटकार के बाद टीना दत्ता की मां ने उतारी बेटी की नजर, लोग बोले- यही देखना बच गया था
Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में पिछले दिनों सलमान खान ने टीना दत्ता और शालीन को जमकर लताड़ लगाई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर टीना दत्ता की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बेटी की नजर उतारती दिखाई दे रही हैं।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 02:00 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में यूं तो कई कंटेस्टेंट हैं लेकिन सलमान खान के गुस्से का शिकार अभी तक सिर्फ टीना दत्ता और शालीन भनोट ही हुए हैं। सलमान ने शुक्रवार का वार में टीना और शालीन की जमकर क्लास लगाई साथ ही उन्होंने सुम्बुल तौकीर खान के सामने भी टीना का असली चेहरा दिखाने की कोशिश की। उन्होंने सुम्बुल को एक बयान सुनवाया जो टीना ने उनके लिए कहा था।
सलमान खान ने लगाई टीना की क्लास
उतरन की इच्छा यानी टीना दत्ता की शो में जमकर भद्द पिट रही है। सारे घरवाले उनके खिलाफ हो गए हैं और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी टीना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक तरफ सुम्बुल के साथ उनके बर्ताव और दूसरी तरफ शालीन भनोट के लिए उनके फेक लव एंगल ने भी लोगों को गुस्सा दिला दिया है। आरमैक्स मीडिया के हिसाब से उनकी रेटिंग भी घटकर दूसरे स्थान से 5वें पर आ गई है।
मां ने उतारी टीना की नजर
इस सबसे दुखी होकर टीना दत्ता की मां ने उनकी नजर उतारी है। बिग बॉस 16 के टीवी टेलीकास्ट पर ही टीना की मॉम दीपक जलाकर उनकी नजर उतारती दिखाई दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोगों ने इसपर काफी मजे लिए। एक ने लिखा बेटी को बोलो कि शो में प्यार का नाटक करना बंद करे। तो दूसरे ने लिखा अब यही देखना बाकी रह गया था।एक्ट्रेस हुईं ट्रोल
बता दें कि टीना दत्ता टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। शो में उनकी एंट्री धमाकेदार थी और उम्मीद की जा रही थी कि टीना शो जीतने में भी कामयाब होंगी। पर शो में जिस तरह से टीना ने शालीन के साथ अपनी लव एंगल बनाया है उसे देखकर उनके फैंस भी खफा है। रही सही कसर श्रीजिता डे ने ये बोलकर पूरी कर दी कि ये सब शो में बने रहने के लिए हो रहा है। यह भी पढ़ें