Move to Jagran APP

Year Ender 2022: पूरे साल इस टीवी शो की बादशाहत रही कायम, बिग बॉस और नागिन सहित सबको चटाई धूल

Year Ender 2022 टेलीविजन पर इस साल कई शोज आए और कई शोज ऑफ एयर हो गए। लेकिन कई शोज ऐसे रहे जिसने साल 2022 में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। बिग बॉस सहित कई टीवी शोज हैं जिनकी पूरे साल टीआरपी लिस्ट में बादशाहत कायम रही।

By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 14 Dec 2022 09:50 PM (IST)
Hero Image
these are trp indian top tv shows of year 2022. Photo Credit/Twitter/Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Year Ender 2022: साल 2022 अब अपने अंतिम दिनों की तरफ बढ़ रहा है और जल्द ही सब नए साल यानी कि 2023 की शुरुआत की तरफ बढ़ रहे हैं। एक तरफ जहां हिंदी सिनेमा के लिए ये साल काफी उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा। कई फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया और कई फिल्में फुस्स हो गईं, तो वही दूसरी तरफ टेलीविजन पर भी कई नए शोज आए और कुछ जल्द ही ऑफ एयर भी हो गए। लेकिन टेलीविजन पर कुछ ऐसे भी फिक्शन और नॉन फिक्शन शोज रहे, जिन्होंने पूरे साल दर्शकों का मनोरंजन ही नहीं किया, बल्कि टीआरपी चार्ट में अपनी बादशाहत को कायम रखते हुए वह नंबर 1 दो और तीन पर रहे। तो चलिए देखते हैं इस साल यानी कि 2022 में किन शोज ने टॉप टीआरपी की लिस्ट में अपनी बादशाहत हो कायम रखा और किन की हालत साल का अंत आते-आते टाइट हो गई।

अनुपमा

टेलीविजन पर राजन शाही के शो अनुपमा का बोलबाला है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ये शो पिछले दो ढाई साल से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न लोगों को काफी पसंद आते हैं। पिछले 1 साल से कोई भी टीआरपी लिस्ट में इस शो को टॉप 10 से बाहर नहीं कर पाया है। एक दो बार ये शो नम्बर 2 पर जरूर गिरा, लेकिन उसके बाद इस शो ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत को कायम रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अनुपमा टीआरपी लिस्ट में हमेशा अव्वल दर्जे से पास हुआ है और इस शो ने नंबर 1 पर अपनी जगह पक्की रखी।

गुम हैं किसी के प्यार में

अनुपमा के अलावा स्टार प्लस पर ही प्रसारित होने वाला दूसरा शो गुम है किसी के प्यार में भी दर्शकों का पसंदीदा शो है। इस शो में सई, विराट और पाखी का लव ट्रायएंगल देखना ऑडियंस को काफी पसंद है। हालांकि साल 2022 में इस शो की टीआरपी काफी ऊपर नीचे भी भी हुई, लेकिन मेकर्स बार-बार कहानी में ऐसा ट्विस्ट लाए, जिन्होंने लोगों को लगातार इस शो से जोड़े रखा और यही वजह है कि टॉप 10 में पूरे साल 'गुम हैं किसी के प्यार' ने अपनी जगह बनाई रखी।

इमली

सुम्बुल तौकीर खान को टेलीविजन पर पहचान इमली शो से मिली। इस शो में उन्होंने एक मासूम सी लड़की का किरदार निभाया था। अब वह भले ही शो को अलविदा कहकर कलर्स के विवादित शो 'बिग बॉस' के सीजन 16 में नजर आ रही हो, लेकिन इस शो की टीआरपी पर उनके शो छोड़ने का कोई असर नहीं पड़ा। बीच में ये शो अनुपमा को पछाड़ कर नंबर 1 पर भी धाक जमा चुका है। इमली हमेशा टॉप 10 शोज में शामिल रहा है। इस शो का नया सीजन आ गया है।

खतरों के खिलाड़ी 12

इस साल फिक्शन के अलावा कई नॉन फिक्शन शो ने भी टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बनाई। रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी' हर साल ऑन एयर होते ही टेलीविजन के फिक्शन शो और अन्य नॉन फिक्शन शो के लिए एक बड़ा खतरा बन जाता है। साल 2022 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब दूसरे और तीसरे हफ्ते में ही इस शो ने सभी को पछाड़ते हुए टीआरपी लिस्ट में कभी दूसरे, तो कभी तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की की। हालांकि अब ये शो ऑफ एयर हो चुका है और लोगों को स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

राजन शाही के इस शो को टीवी पर प्रसारित होते हुए 13 साल से अधिक का समय हो चुका है। इस शो ने हिना खान से लेकर शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, करण मेहरा, रोहन मेहरा, कांची सिंह जैसी कई टेलीविजन पर्सनैलिटी को टीवी की दुनिया में एक बड़ी पहचान दिलाई। 13 साल में ट्विस्ट एंड टर्न से भरपूर और फैमिली शो में कई चेहरे बदल गए, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वह है शो की पोजीशन। पिछले कई सालों से ये शो टॉप 10 की लिस्ट में अपनी जगह पक्की किए हुए है।

ये हैं चाहतें

एकता कपूर अपने सुपर नैचुरल शो नागिन को भले ही टॉप 10 की लिस्ट में शुमार करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हों, लेकिन उनके सास बहू के ड्रामे को बहुत ही प्यार मिलता है। दिव्यांका त्रिपाठी के ये रिश्ता खत्म होने के बाद एकता कपूर अपना नया शो ये है चाहते लेकर आईं और इस शो ने आते ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली।

बिग बॉस 16

बिग बॉस का आगाज भले ही अक्टूबर में हुआ हो, लेकिन सलमान खान के इस विवादित शो के लिए दर्शकों का क्रेज साफ तौर पर देखने को मिलता है। हर साल जैसे ही अगस्त का महीना खत्म होता है और मिड सितंबर आता है, इस शो में कंटेस्टेंट की लिस्ट, कौन से सितारे आएंगे और कौन से नहीं, इसे लेकर फैंस के अंदर बेचैनी रहती है। बिग बॉस का 15वां सीजन भले ही दर्शकों को कुछ खास ना लगा हो, लेकिन सीजन 16 में दर्शक पूरी दिलचस्पी ले रहे हैं। 1 अक्टूबर को शुरू हुआ यह विवादित शो भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है।

इंडियन आइडल 13

बिग बॉस की तरह ही सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के बढ़ते हुए सीजंस के साथ लोगों की भी इस शो में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। इंडियन आइडल का 12वां सीजन गानों से ज्यादा पवनदीप और अरुणिता कांजीलाल के रोमांस को लेकर चर्चा में रहा था, तो वही अब सीजन 13 भी जबसे ऑन एयर हुआ है, इस शो ने टॉप 10 की टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना रखी है।

भाग्य लक्ष्मी

एकता कपूर टेलीविजन पर कई सालों से सास बहू का ड्रामा दर्शकों के लिए लेकर आ रही हैं। उनका शो ये है मोहब्बतें हो या फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी या फिर कहानी घर-घर की, टेलीविजन क्वीन ने सालों-साल दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। वह सिर्फ अपने एक्टर को रिप्लेस करने के लिए मशहूर नहीं हैं, बल्कि शो में कब कौन सा ट्विस्ट लाना है और ऑडियंस उनसे कनेक्ट करेगी ये उन्हें बहुत ही अच्छे से पता है। उनका शो भाग्य लक्ष्मी भी इस साल टॉप 10 शोज में शुमार रहा है। इसके अलावा उनके कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य भी टॉप लिस्ट में अपनी जगह पक्की रखते हैं। हालांकि इस हफ्ते ये शो टॉप 10 में शामिल नहीं हुए हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

पिछले 15 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने वाला असित मोदी का कॉमेडी सटायर इस साल भले ही टॉप 5 शोज में अपनी जगह पक्की करने के लिए मेहनत करता रहा, लेकिन पूरे साल इस शो ने ज्यादातर समय टॉप 10 बेस्ट टेलीविजन शोज में अपनी हुकूमत बनाए रखी। इस शो को दयाबेन और तारक मेहता जैसे किरदार भले ही अलविदा कह गए हो, लेकिन इसके बावजूद दर्शक इस शो से जुड़े हुए हैं।

इसके अलावा इस लिस्ट में सरगुन मेहता और रवि दुबे का शो 'उड़ारिया' और पांड्या स्टोर भी शामिल है, जो बीच-बीच में अपनी कहानियों के चलते टॉप 10 शोज में आता रहता है। हालांकि एकता कपूर का शो 'नागिन 6' इस सीजन में बहुत ही कम बार टॉप 10 लिस्ट में आ पाया है।

यह भी पढ़ें: TRP Report: पहले स्थान के लिए अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में हुई टफ फाइट, टॉप 5 लिस्ट में रहे ये शोज

यह भी पढ़ें: सचिन श्रॉफ की एंट्री के साथ ही खुली 'तारक मेहता....' की किस्मत, TRP के पहले पायदान पर पहुंचा शो