Bigg Boss 16 Winner: फिनाले से ठीक पहले शेखर सुमन की फिसली जुबां, गलती से बता दिया बिग बॉस 16 के विनर का नाम
Bigg Boss 16 Winner आज बिग बॉस 16 का फिनाले है साथ ही विनर के चेहरे से भी नकाब उठ जाएगा। ऐसे में शेखर सुमन ने पहले ही विनर का नाम बता दिया है और साथ ही रनर अप का भी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 के विजेता की घोषणा आज रात की जाएगी। सीजन आज खत्म हो गया है और टॉप 5 में जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट्स हैं प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, शालीन भनोट और एमसी स्टैन। आज शो में कुछ धमाकेदार परफॉर्मेंस होंगे और एक्स कंटेस्टेंट्स भी शो में एंटर करेंगे।
कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर?
ग्रैंड फिनाले के इंतजार में शेखर सुमन भी हैं, जिन्होंने शो में एक विशेष सेगमेंट किया था। ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ये पूछे जाने पर कि उनके हिसाब से किसकी जीतने की अच्छी संभावना है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रियंका को विजेता होना चाहिए। मैंने पहले भी यह कहा है। वह आक्रामक है, अपने दम पर लड़ी है और टॉप 5 में जगह बनाई है। वह उसके पास जीतने के लिए सब कुछ है। कुछ लोगों को लगता है कि चूंकि उसने चैनल पर एक शो में अभिनय किया है, इसलिए वह उनकी पसंदीदा है और इसलिए कुछ बायसनेस है।'
अचर्ना की हुई तारीफ
शेखर सुमन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि वह जीत की हकदार है। शिव दूसरे स्थान पर आ सकते हैं। मैंने भी अर्चना गौतम को देखकर आनंद लिया है। वह बहुत ही मनोरंजक प्रतियोगी रही हैं। जिस तरह से वह रोती और चिल्लाती थीं, उन्होंने शो में काफी कंटेट दिया। मुझे पता था कि वह फिनाले तक पहुंचेंगी और टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में शामिल होंगी।'
गौतम विग को किया मिस
शेखर को लगता है कि इस साल टॉप 5 में जगह बनाने वाले सभी कंटेस्टेंट्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, 'इस साल मैंने देखा कि ज्यादातर प्रतियोगियों ने आक्रामकता दिखाई और अपना रास्ता निकाल लिया। मुझे लगता है कि गौतम विग को भी होना चाहिए था, पर वो पहले ही बाहर हो गए। वह एक अच्छे खिलाड़ी थे और सीजन में और अधिक टिक सकते थे। मैं शो में उन्हें और देखने की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह एलिमिनेट हो गए।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।